QUOTES ON #गरजना

#गरजना quotes

Trending | Latest

मुझे ये गरजते बादल आदमी लगते हैं,
और बरसती बूंदें, औरत;
एक आदमी जब ऐसे ही चीखता- चिल्लाता है,
तब इन बूंदों की तरह औरत भी बस बहने लगती है!!

-


28 JUN 2021 AT 10:03

गरजती भी है, बरसती भी है
बीवी ये मेरी, एक बादल है पागल सी

-


12 AUG 2017 AT 21:32

जो बादल मुझ में गरजते हैं,
वो बरसना सिर्फ तुझ में चाहें ||

-


3 AUG 2019 AT 15:10

वफा का ज़माना नहीं रहा,
ये बादल भी बेवफा हो गए।
"गरजते" कहीं हैं और
"बरसते"...

-


24 APR 2019 AT 14:28

बादलों सी हूँ मैं,
कभी गरजती हुई,
कभी बरसती हुई,
कभी उमड़ती घुमड़ती
कभी खामोश बैठी हुई,
कभी उड़ती हुई
तो कभी असीम प्यार
बरसाती हुई सी।

-


7 JAN 2021 AT 14:52

बड़ी ज़ोर से गर्जा है बिन मौसम बादल
कहीं उजड़ा तो नहीं किसी आंखो का काजल!

-


12 JUL 2020 AT 18:18

बादाल आते है गरजने के लिए
दिए जलते है बुझने के लिए
फूल खिलते है मुरझाने के लिए
याद आती है तड़पाने के लिए

-


16 JUN 2020 AT 17:00

प्यार करो तो बादलों की तरह....जो गुस्सा अगर हो भी जायें तो गरज के अपने होने का एहसास दिलाते हैं

-


6 SEP 2020 AT 12:56

यह गरजना कुछ पलों का होगा...
हम डर नहीं सकते इससे....
ज़िन्दगी का संघर्ष भी ऐसा ही हैं,
हम हार नहीं सकते उससे...

-


9 OCT 2020 AT 17:52

सुकून
(शेष भाग अर्धशीर्शक में पढ़ें )

-