रिश्तों में जैसे ही गणित लगाओगे, मुंह की खाओगे!
रिश्तों में समीकरण का हल नहीं ढूंढना है
बल्कि, असमानताओं को संभाल कर संजोना है।
-
घृणा में प्रेम के योग से
घृणा घट जाती है,
जबकि...
घृणा में घृणा का योग
घृणा का गुणनफल होता है,
अतः मानवता के गणित में
सर्वजन से मुक्त मन से
प्रेम करना ही श्रेष्ठतम
समीकरण है...-
सिद्ध होना मतलब LHS = RHS
यही तो इश्क़ है..एक दूसरे के बराबर हो जाना..!!
❤️🤗-
अब क्या लिखूँ मैं हमारी कहानी का हाल।
मैं सरल हूँ हिंदी सा वो जैसे गणित का सवाल।।-
♥️
मुझे समझना
"हिन्दी"
जैसा
'आसान' नहीं,
और
"गणित"
जैसा
'मुश्किल' भी नहीं !!!
-
शब्दों से खेलना
छोड़ दिया
क्योंकि शब्दों का
कोई मूल्य नहीं होता
अर्थहीन होती जा
रही हैं कविताएँ
मृतप्राय हो चुकी हैं
मनुज की भावनाएँ
अब गणित का खेल
उनको भाता है
भावनाओं का गुणा-भाग
ही उनको आता है
इसीलिए धरी रह गई
मेरी इच्छाएं
मन में ही दफन हो गई
मेरी कविताएं
और मर गई एक लेखिका
जन्म लेने से पहले।।-
ख़ुद को फिर से खड़ा करना है।
हर रोज़ कुछ बड़ा करना है।
भूल जाओ गणित पाप पुण्य का,
बह रही है जिंदगी, और घड़ा भरना है।-
इतिहास की क्लास में गणित के सवाल करते हैं।
कुछ तो करना है उन्हें, इसीलिये बवाल करते हैं।-