एक निवेदन
-
Sometimes I breathe water
Sometimes I drown in the air
It's just the illusion that circulates
In my head or heart, somewhere
Sleep is my awakening now
Because the dreams feel so true
The reality is long gone
Don't know the world is even there
People are like dust particles
Ready to make others blind
Kindness is like a disease
And hatred is the new vaccine-
चिंगारियों के शहर में जलना जलाना क्या
क्या होली क्या दिवाली सब एक जैसी है-
लिखना शायद भूल गया हूँ
यूँ याद मैं रह नहीं पाता हूँ
ऐसा तो नहीं कहीं झूठ रहा हूँ
सच्चा भी रह नहीं पाता हूँ
कितने ही ज़ख्म ख़ामोश रहे हैं
वो एक क्यों सह नहीं पाता हूँ
बरसों तक खुश्क़ रहा पलकों से
फिर सोचा बह ही जाता हूँ
क्या करूँगा दिल में जगह बनाकर
ये सोच अब लिख नहीं पाता हूँ-
क्यों खोजता है उसको,
जो जानता खो ही गया,
क्यों जागे उसके लिए,
जो मानता सो ही गया।-
जाने तुम मेरी ज़िंदगी से कितनी सालों से गुम हो
आज अचानक किसी को देख कर लगा जैसे तुम हो-