QUOTES ON #खुली

#खुली quotes

Trending | Latest
7 APR 2019 AT 21:02

चोरों की बस्ती में रहते हैं
दिल की तिजोरी खुली छोड़ रखी है
न किसी की दोस्ती, न किसी का प्यार
न कोई पूँजी जोड़ रखी है

आयेगा ग़र कोई चोरी के इरादे से
तो कोई ताला न तोड़ पायेगा
देखेगा जब इस दिल का ख़ालीपन
ख़ुद का प्यार भी छोड़ जायेगा

-


13 OCT 2018 AT 4:29

बंद हों आँखें तो सोता हुआ न समझना
खुली हों आँखें तो जागता हुआ न समझना

-


16 JUL 2020 AT 22:17

ख्वाबों से भरी इस शाम में
एक तारा टूटा हुआ दिखता है
मांगते हैं सब तो
किस्मत हम भी आजमा लेते हैं
बंद मुट्ठी में समटी सी लकीरों को
खुली हवा देते हैं
खोजते हैं खुद को तो
एक नई पनाह देते हैं
लाचार इन किस्मत के सितारों को
नया आसमान देते हैं
रुकी हुई थकी हुई
खोई सी जिंदगी को
एक नई उड़ान देते हैं

-


1 APR 2019 AT 7:02

खुली छतों के दीये कब के बुझ गये होते,

कोई तो है जो इन हवाओ के पर कुतर देता है!

-


1 MAR 2020 AT 11:09

कुछ नहीं होगा तो आँचल में छुपा लेगी मुझे
माँ कभी सर पे खुली छत नहीं रहने देगी

-



हवा कुछ कह रही थी,
घटाएं सुरमई थी..!

तेरी जुल्फ़ें खुली थी,
शरारत लाज़िमी थी.!

शिक़ायत क्या करूँ मैं,
तू उलझी सी कहीं थी.!

हुई नासाज़ तुम तो,
कोई हसरत नहीं थी.!

अकेलापन था इतना,
शिकायत भी कई थी.!

तेरा दीदार हो बस,
मेरी ख़्वाहिश यही थी.!

स्वतंत्र अब क्या कहूँ मैं?
तमन्ना रो रही थी..!

सिद्धार्थ मिश्र

-


2 AUG 2017 AT 10:13

खुली हुई जुल्फों से न निकला करो बाज़ार में ए आदम की बेटी .....
खुली ज़ुल्फ़ों पर इंसान से ज़्यादा जिन्न आशिक़ हो जाया करते हैं

-


17 APR 2017 AT 22:08

दरवाजा बंद था। उस पर एक नोट चिपका था - "खिड़की खुली है ;)"।

-


15 JAN 2020 AT 1:23

शर्त लगी थी रात से सारी रात जागने की,
फिर हुआ यूँ की रात थक कर सो गई,

-


7 APR 2019 AT 21:06

उसने पता चाभी का पूंछा था हमसे
हाथ उसके दौलत ही सारी लग गई

-