इरादे मेरे नेक और साफ रहते हैं
इसीलिए लोग अक्सर मेरे खिलाफ रहते हैं
-
हिंदुस्तान आज इतना बड़ा हो गया है
अपने ही खिलाफ फिर खड़ा हो गया है-
खिलाफ भी बहुत हैं,
और साथ भी बहुत हैं।
जो खिलाफ हैं;
वो हमें आइना दिखा रहे हैं।।
और जो साथ हैं,
माशाअल्लाह; क्या खूब हैं..
बस हमें ही सच्चा बता रहे हैं।।
🙂🙂🙂🙂🙂🙂-
जूठी तारीफ करके हमारे साथ रहने वाले
समय आने पर खिलाफी दिखा रहे है...
सच्चे मन से जो हमारे साथ है उसने आईना पकड़ा है
मतलब से जो हमारे साथ है वो परछाई में में आए है-
जज बहुत हैं जिंदगी में मेरी
हर एक ने मेरे खिलाफ़
फैसला सुरक्षित कर रखा है
अपना पक्ष रखने की ज़रूरत नहीं मुझे
कि हर रिश्ते ने मेरे खिलाफ केस कर रखा है-
यदि हम सब ऐसे ही
धर्म और राजनीति
कि लड़ाई लड़ते रहेंगे
तो वह दिन दूर नहीं
जो इराक और सीरिया ने देखे हैं
अभी भी वक्त है
कृपया आतंकवादी के खिलाफ
एक हो जाए-
🐝कुंठा, निराशा और अवसाद का मतलब है 🐝
🌾कि आप अपने खिलाफ काम कर रहे हैं.🌾-
चाल चलकर,मेरे खिलाफ़,
आज यादों ने मुझे रुला दिया,,
वरना यूँ हम भी कभी,
अश्को को,
अपनी जेब से निकालते नहीं।
-
आँखें नम थी, मन में हजारों सवाल थे,
एक परिस्थिति ऐसी आई जब सारे जहां
के लोग मेरे खिलाफ थे।।-