QUOTES ON #खिलाफ

#खिलाफ quotes

Trending | Latest

इरादे मेरे नेक और साफ रहते हैं
इसीलिए लोग अक्सर मेरे खिलाफ रहते हैं

-


14 APR 2020 AT 8:19

अच्छा समाज तभी बनेगा
जब तुम अन्याय के
खिलाफ विरोध
करने लगोगे

-


18 JAN 2020 AT 17:40

हिंदुस्तान आज इतना बड़ा हो गया है
अपने ही खिलाफ फिर खड़ा हो गया है

-


24 SEP 2020 AT 20:38

खिलाफ भी बहुत हैं,
और साथ भी बहुत हैं।
जो खिलाफ हैं;
वो हमें आइना दिखा रहे हैं।।
और जो साथ हैं,
माशाअल्लाह; क्या खूब हैं..
बस हमें ही सच्चा बता रहे हैं।।
🙂🙂🙂🙂🙂🙂

-


25 SEP 2020 AT 13:28

जूठी तारीफ करके हमारे साथ रहने वाले
समय आने पर खिलाफी दिखा रहे है...
सच्चे मन से जो हमारे साथ है उसने आईना पकड़ा है
मतलब से जो हमारे साथ है वो परछाई में में आए है

-


17 JUL 2017 AT 21:53

जज बहुत हैं जिंदगी में मेरी
हर एक ने मेरे खिलाफ़
फैसला सुरक्षित कर रखा है
अपना पक्ष रखने की ज़रूरत नहीं मुझे
कि हर रिश्ते ने मेरे खिलाफ केस कर रखा है

-


15 FEB 2019 AT 16:15

यदि हम सब ऐसे ही
धर्म और राजनीति
कि लड़ाई लड़ते रहेंगे
तो वह दिन दूर नहीं
जो इराक और सीरिया ने देखे हैं
अभी भी वक्त है
कृपया आतंकवादी के खिलाफ
एक हो जाए

-


15 OCT 2019 AT 6:31

🐝कुंठा, निराशा और अवसाद का मतलब है 🐝

🌾कि आप अपने खिलाफ काम कर रहे हैं.🌾

-


4 MAY 2017 AT 11:48

चाल चलकर,मेरे खिलाफ़,
आज यादों ने मुझे रुला दिया,,

वरना यूँ हम भी कभी,
अश्को को,
अपनी जेब से निकालते नहीं।

-


25 AUG 2019 AT 7:37

आँखें नम थी, मन में हजारों सवाल थे,
एक परिस्थिति ऐसी आई जब सारे जहां
के लोग मेरे खिलाफ थे।।

-