QUOTES ON #कैफियत

#कैफियत quotes

Trending | Latest
28 JAN 2020 AT 20:35

अक़्सर बीते फ़साने है लगते सुहाने से❣❣❣
वक़्त था एक न किया, कदर हमारी मोहोब्बत मेँ,,,
पूछूँगी कैफ़ियत मैं, फ़रमाइश करा आज बेगाने ने...
अक़्सर बीते फ़साने है लगते सुहाने से❣❣❣

-


22 MAY 2020 AT 9:40

खामोश रहकर कितने राज दबा जाते हो !
तिश्नगी गुफ्तगू की एक पल में बढ़ा जाते हो !

कि जायजा लेते हो मेरे सब्र का हमदम,
या अना के पहलू में तलब छुपा जाते हो !

कैफियत पूछने की तुमको फुर्सत ही नहीं,
बस साथ रहकर एक हमदर्दी जता जाते हो !

ऐसे शनासा होकर भी भला क्या मिला मुझे,
रोज खुदपरस्ती का शबीह दिखा जाते हो !

राह जुदा करने की जब कभी कोशिश की मैंने,
मैं हमनफस हूँ तुम्हारा क्यों बता जाते हो !

-


4 AUG 2020 AT 0:08

पूछेंगे एक दिन तेरी कैफियत भी
पहले खुद के हाल से तो रूबरू हो लें ।
जो बेहाल है अभी
तब तक जब तक तेरे ना हो लें।

-


29 NOV 2020 AT 13:01

फुर्सत कहाँ मिलती उसे अब फ़क़त कैफियत भी पूछने की
जिसे पहले बिना मुखातिब हुए नींद भी नहीं आती थी ।।




-


23 JUL 2020 AT 1:45

अश्क मेरे सब्र से बगावत करने लगी
उसने तो कैफियत तक जाना नहीं।

-


26 MAY 2020 AT 12:38

कैफ़ियत मत पूछिए हमउम्र के जवानों से,


डिस्को में हीं 'है सब ' हम मैख़ाने नहीं जाते।

-



न जाने कभी कभी
बेवजह ही क़रीब सी रहती है,
अल्लाह ही जाने क्यों बेबसी सी रहती है❣❣❣

-


22 OCT 2021 AT 18:50

बेहद किया इंतिज़ार अब तू आए तो क़रार आए
आए तो कुछ यूँ आए के तू आए तो बहार आए

ये क़ैफ़ियत-ए-फ़िराक़-ए-यार मत पूछ सनम
तेरे इंतिज़ार में आँसू मेरी आँख में बार बार आए

तड़प ऐसी के दिल को न चैन-ओ-क़रार आए,सो
थक हार कर हम तेरे दर पर हो के बे-क़रार आए
------------
-सन्तोष दौनेरिया

-


7 DEC 2017 AT 2:59

एसी कभी ना थी, जो अब कैफियत है ।
पसंदीदा चीज़े भी देने लगी अज़ीयत है ।

वही सहर वही दोपहर फिर शाम और शब,
इस मामूल से भी हो गई अब बोरियत है ।

चाहता हूँ कोई तो मेरा हाल पुछे, फिर क्यूं ?
कोई पुछता है तो केहता हूँ, सब खैरीयत है ।

इलाज नही है मेरे मरज़ का किसी के पास,
दवा मांगो तो यार दे कर जाते नसीहत है ।

ये बात भी शोएब, शायद एक अफवाह है,
कि ग़ज़लें करती टूटे बशर की मरम्मत है ।

-


19 SEP 2020 AT 9:13

मशरूफियत इतनी हो गई है कि खुद की कैफियत नहीं रहती,
फतह पाने की होड़ में खुद की ख़ैर-ओ-आफ़ियत नहीं रहती!!
-Bharti Gupta ✍️

-