Three best friends One hostel room One last bench One music band One second-hand bike One swag denim One plate maggi One final interview One offer letter Three different companies. Three different cities Three different offices Three different cabins Three different laptops Three different accounts Three facebook friends.
बेतुके से ख़याल हैं ज़हन में जाने कितने सवाल हैं मन में एक ऐसी कोई जगह ज़मीं पर या ख़ुदा का कोई निशाँ कहीं पर ढूंढता हूँ जहाँ मुझे मिल सके उलझनों का मुझे मेरे हल मिले उस जगह से जहाँ दिखाई दे वो निशाँ जो मुझे बताये के इस जहाँ में वो भी इसी दौर में मेरे होने की क्या वजह होगी?