मैं एक कूलर की हवा मात्र,
तुम चिलचिलाती धूप प्रिये!
😝😝😝😝😝😜😜😜-
6 MAY 2018 AT 11:01
।। शीतलक।। {Cooler}
गर्मी के गर्मी आता है, हर साल नये इनर वियर पाता है,
ख़ुद झुलसता है लू और तपन में, हमें ठंडा कर जाता है,
मतलबी इंसानी फितरत का ये भी एक नमूना है,
वक़्त निकल जाने पर, बेचारे को हर कोई भूल जाता है!
-
25 JUN 2020 AT 9:55
तुम ध्यान भटकाती अ़फसरा हो
मै हूं तपस्या में लीन प्रिये
मैं हूं शांत श्रीलंका सा
तुम धोखेबाज चीन प्रिये🤪-
30 MAY 2020 AT 20:20
मौसम थोड़ा ठीक नहीं
पर गर्मी में भी मजे आते है
बहाना कूलर में पानी भरने का
और पड़ोसन देख आते हैं-