anurag instinctvibes  
481 Followers · 144 Following

read more
Joined 2 April 2020


read more
Joined 2 April 2020
5 DEC 2020 AT 8:24

ये इश्क़ मतलबी शायद इसलिये लगा
क्योंकि चूमा जो हमने तेरा छाया था,
काश वो होंठ चूम लेते तो शायद
इश्क़ मुक़म्मल् हो जाता उन नज़रों में।।

-


7 APR 2021 AT 22:40

जुल्फे तुम्हारी रेशमी घटा घनघोर
आंखे तुम्हारी चंचल मोरनी चित्तचोर
तभी तो चर्चे हैं आपके हिरणी मन चोर।

-


4 DEC 2020 AT 10:07

【◆---//सुन लो//---◆】

पीने वाले सुनो कभी ना छुपा के पीओ,
बस इश्क़ से मिला के पियो,
तुम कहोगे ये कैसे तो,,,
एक बार इश्क़ को सामने बैठा के पियो।

-


14 NOV 2020 AT 9:51

दिल से दिल का दिप मिले,
सबको को एक दूसरे का सम्मान मिले,
इस दीवाली हर आँखों को अपनो का साथ मिले..!

-


8 NOV 2020 AT 0:42

Groom your art
of personality. The
excellency of your every
grooming art and its intensity
will capable of making
all disagreeable
evaporate.


-


5 NOV 2020 AT 20:55

उसकी गोद में सिर और
जुल्फे छांव मस्त सुहानी सी
वो प्यार की बातें उसकी जुबानी भी
हाय!
क्या चीज होगी वो इश्क़ उस भरी जवानी कि ।।

-


28 OCT 2020 AT 8:37

कितना आसान था बचपन में सुलाना हमको
नींद आ जाती थी पिपल के पेड़ पर चुड़ैल है सुन कर।


-


22 OCT 2020 AT 10:09

तेरे इश्क का शबाब पीकर
मदहोशी में रहेंगे सारी रात,
तूम इशारे करती रहियो,
तेरे धुन पे नाचेंगे अबकी बार।


-


18 OCT 2020 AT 19:01

सुन पायल की छन छन दुनिया ख़ामोश कर देंगे,
कत्ल करना हो बता देना खुद को सासे रोक देंगे ।

-


14 OCT 2020 AT 14:41

Going out by your self.
Help you to become
comfortable
with being
alone.

-


Fetching anurag instinctvibes Quotes