Dhundha phoolo ke bagiche me pucha Chand se bhi
Nazar aayi na kahi tum meri Jaan kidhar thi
Chahta tha use mai apni Jaan se zyada magar
Usko mujhse zyada zamane ki fikar thi
-
°But my writings can make you feel 💫✨
.
.
.
°Student 👨🎓
° sci... read more
Mujhe tumhare aansu nahi tumhari muskan pyari lagti hai,
Mujhe har koi nhi mujhe bas meri Jaan pyaari lagti hai..
Nahi sunta mai har kisi ki baate yu hi,
Gar sunta hoon tumhari
to samajh jao ,
Mujhe tumhari har baat
pyari lagti hai...
Han jaanta hoon mujhe pyar jatana nahi aata ,
bas karta hoon thodi koshish kyuki
Mujhe tumhari wo mushkaan pyari lagti hai...-
ख्वाबों के इस दरिया में
इस कदर डूब गया
आगे बढ़ने की तमन्ना में
अपने आप को भी भूल गया !-
When unpredictable things
happen at unpredictable time
It gives unpredictable pain...✨-
शर्त अगर हो कोई तुम्हे मिलने की
तो अपना सब कुछ दांव लगा सकता हूं मैं
और चेहरे की खूबसूरती तो मुझे पता नहीं
बस इतना समझ लो कि मास्क में भी तुम्हें
तुम्हारी आंखों से पहचान सकता हूं मैं...-
जो खूबसूरती तुझमें है वो तेरी तस्वीर में नही ,
तू मेरी है पर शायद मेरी तक़दीर में नही ..
भूलना तो चाहा तुझे बहुत हमने ,
पर भूलना भी शायद हमारे नसीब में नही ....
-
कुछ इस क़दर खो गया हूं तेरे इश्क में ,
पागल सा हो गया हूं तेरे इश्क में।
राह चलती हर लड़की अब मुझे तू लगती है,
मेरे आईने में भी अब तेरी ही तस्वीर दिखती है।
-
खुशियां तकदीर में होनी चाहिए,
तस्वीर में तो हर कोई खुश नज़र आता है...✨-
वो बचपन की बाते आज भी याद आती हैं ,
मां के आंचल में बिताई राते आज भी याद आती हैं।
मैं खोया रहता हूं अभी भी सपनो में ,
वो मां ही है जो सुबह प्यार से जगाती है ।-