"Diwali whispers that even the heaviest darkness holds a flicker of light,
just waiting for its moment to shine."-
Also, I believe that everything happens for good😇....who knows even... read more
"May this Diwali
dissolve all your troubles
and open the door to brighter,
joyful days ahead."-
"To earn your name is to guard your image
and reflect your true self."-
एक ही दर पे सिर झुके, सुकून दिलाता है,
खुद से मिलने का लम्हा, जब मन को भाता है।
हर मुश्किल में छुपा है, ईश्वर का ज्ञान,
उसकी राह पर चलकर, मिलता है सच्चा मान।
कदमों में उसकी धड़कन, हो जब जीवन का सफर,
हर दर्द में छिपा हो, एक नया सबक, एक असर।
समझो खुद को तुम, उसी में बसी है खुशी,
सिर झुकाने से मिलता, सच्चा सुख, सच्ची तृप्ति।
-
हिम्मत को संजोकर रख,
अपनी बात को स्पष्ट कर,
अगर कोई न सुने तुझे,
तो आवाज को और तेज कर।
यह दुनिया स्वार्थी है,
हर किसी की अपनी पड़ी है,
तेरे बारे में कोई न सोचेगा,
तू खुद अपना ख्याल रख।
-
बाप्पा म्हणतात,
तू जेवढं गमावलं आहे ना त्यापेक्षा जास्त मिळणार,
फक्त संयम ठेव तुझे पण चांगले दिवस येणार.!!
🙏🌺🙏-
गणनायकाय गणदेवताय गणाध्यक्षाय धीमहि । गुणशरीराय गुणमण्डिताय गुणेशानाय धीमहि ।
गुणातीताय गुणाधीशाय गुणप्रविष्टाय धीमहि ।
एकदंताय वक्रतुण्डाय गौरीतनयाय धीमहि ।
गजेशानाय भालचन्द्राय श्रीगणेशाय धीमहि ॥-
"आप उबलते पानी में प्रतिबिंब नहीं देख सकते हैं,
इसी तरह आप क्रोध की स्थिति में सत्य को नहीं देख सकते हैं ।
लेकिन जब पानी शांत होता है तो स्पष्टता आती है..."-
"Time will never stop for anyone and life goes on.
You must understand that tomorrow morning
the world will go on fine without you."-
"Realise your talent
and work on it...
Nobody stops you
from living your dream"-