कुकर की सीटी
-
हर खाना कढ़ाई में
पकाया नहीं जाता
सीटी लगवानी हो तो
कुकर का ढक्कन
हटाया नहीं जाता..!!
जीने के लिए केवल
साँसे जरूरी नहीं होती
रिश्ते में कड़वाहट ना हो
इसीलिए गिले - शिकवे को
गले लगाया नहीं जाता..!!
कोई आता है आने दो
जाने वाले से पूछो वज़ह
अहम वाली 'मैं' रख कर
चाहकर भी किसी को
अपना बनाया नहीं जाता!!-
कुकर की सीटी
कुकर की सीटी के पीछे एक राज़ है जानना है तो केप्शन पढ़ो और नही तो जाने दो
😊😊😊😊😊😊😊-
दिन दहाड़ेे चने का कुकर मैंने रसोड़े में पाया
मेरे बाबू ने खाना खाया ...-
मौसमी कुकर में,
उबल रहें हैं लोग,
नहा कर पसीने में,
जल रहे हैं लोग !
थक गए हैं फिर भी-
चल रहे हैं लोग ।-
मैं सारी रात तेरी याद में रो कर आया हूं
पिछले हफ्ते के सारे कपड़े धो कर आया हूं,
पागलों की तरह तेरी तस्वीर से बात करने पर खुद को डांटा है
बड़ी मुश्किल से अपने आंसू रोक मैंने प्याज काटा है,
यार यह टमाटर एकदम पिलपिला है सख्त नहीं है
सबके लिए है उसके पास बस मेरे लिए वक्त नहीं है,
चार सिटियां बजा चुका यह कुकर दाल नहीं गल रहीं है
कब से ट्राई कर रहा हूं पर उसकी कॉल नहीं लग रही है,
उलझ के रह गया हूं मैं इन झालों की सफाई में
किसी और की चूड़ियां देखी है मैंने उसकी कलाई में,
कड़ाही को देख सीटी बजाता है बार² कुकर तो जैसे दीवाना हो गया है
रगों में लहू जमने लगा है उसे गले लगाए जमाना हो गया है,-
इधर शौक़ अंग्रेजों जैसे हैं, उधर प्रेशर कुकर की सीटी भी EMI के भरोसे बज रही थी ।
-