QUOTES ON #किस

#किस quotes

Trending | Latest
6 AUG 2019 AT 6:54

मच्छर की किस।

(अनुशीर्षक में पढ़े)

-


16 JUL 2020 AT 0:06

भगवान का दिया हुआ सब कुछ हे दौलत हे, इज्जत हे, शोहरत हे, कमी सिर्फ इस बात कि हे, जो सुबह-सुबह
कहें छोडो ना क्या कर रहे हो...सासू मां देख लेगी💓😂

-


6 MAR 2020 AT 18:55

निकल आते हैं आंसू हंसते हंसते ,
ये किस गम की कसक है हर खुशी में

-


12 FEB 2021 AT 16:52

ना धन का मोह हे,
ना ही किसी रिश्ते का मोह हे
मोह तो बस शिव के चरणों की धूल बनने का है

-



इश्क़ तो बेइंतहा है मुझे तुमसे पर कहा नहीं जाता
करूं भी क्या मेरा प्यार दो लफ़्ज़ों में नहीं समाता

-


18 JUN 2017 AT 6:25

Kis kadar bekhauf saans leti ye zindagi, Jo agar nafrat ke dastoor bhe mohabbat se nibhaye gaye hotey..!!

किस कदर बेखौफ सांस लेती ये ज़िन्दगी,
ज़ो अगर नफरत के दस्तूर भी मोहब्बत से निभाये गये होते..!!

-


29 SEP 2020 AT 9:41

जानें किस मिट्टी के बने हो तुम।
मेरी सदाओं से तो पत्थर भी पिघल जाते हैं।

-


4 JUL 2021 AT 9:30

किस रास्ते जाना हैं
ये कोन जनता हैं?
किस मंज़िल को पाना है
ये कोन जनता हैं?
ज़िंदगी के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज मर जाना हैं
ये कोन जनता हैं?🙂

-


11 DEC 2019 AT 14:17

नशा फ़क़त कुल्हड़ वाली चाय का है....
आपकी आँखें तो खामखा बदनाम हो गई।।

-


7 JUL 2021 AT 16:48

रास्ते भी मिलेंगे
मंज़िल भी मिलेगी ;
जिंदगी के लम्हे जीना शुरू कर दो
हर पल में खुशी मिलेगी।

-