Madhu Jha   (दिल ❤️ की बातें ✍️)
836 Followers · 622 Following

Joined 10 June 2020


Joined 10 June 2020
7 FEB AT 8:48

बच्चा सा है,, बोल बोल के मुझे बच्चा सा बना के एक दिन अचानक से जब कहीं or मजे आने लगा तो बहाने में कभी कभी अब ख़ुद को बड़ा भी कहता हैं..

-


7 FEB AT 8:40

अगर होता मोहब्बत थोड़ा सा भी सच्चा तुम्हारा, तो मेरे हाल देख सुन के कहीं or मुस्कुराया न करते,,or वो तुम्हीं थे न जो एक बड़े से रिश्ते का नाम दे के कहते थे कि तुम अपनी हो मेरी सच में होती तो फ़िर एक ही रात में पराए को अपना मुझे पराया न करते....

-


7 FEB AT 8:36

वो दुनियां का मुझसे हाल सुना के,,
कहता था खेल नहीं है प्यार,,,
दुनियां में एक दोस्त हो के भी शायद इतना जल्दी तोड़ के भूल न सके कोई,,, जैसे वो मेरे साथ खेल खेल गया..

-


31 JAN AT 20:10

‎सुना हैं ..
‎बहुत लोग गुम हो रहे हैं कुंभ के मेले में,,
‎ चल न उस तीर्थं में तूने जो थमा अपने हाथ में मांग के मेरा हाथ एक दफा फ़िर  छोड़ देना वहां मैं खो जाऊंगी,, तू नहीं ढूंढता न अब सुबह शाम... ऐसे ही तू न ढूंढना मुझको,,, मैं भी गुम हो जाऊंगी,,, न तुम मिला न मैं तुमको देख के भी तेरे पास आऊंगी... चल न..🗣️

-


4 JAN AT 9:48

Hlww my all friends my flowers
pls follow hme insta pe bhi kre...

-


4 JAN AT 9:31

हंसता हुआ चेहरा निखारा करेंगे..
अब हर बात से किनारा करेंगे,,
उसे लग गया कि मिल गई उसको बेहतर हैं मुझसे
अब हम से कहा बात वो दोबारा करेंगे...

-


21 DEC 2024 AT 15:38

निकल रहे थे आशु मेरे ,हर बार अंधेरी रात थीं,,
घर के हज़ारों मसले थे,,फ़िर एक उसी की याद थीं..()

-


19 DEC 2024 AT 9:34

रोता छोड़ गया हर बार वो
‎जो कहता था रो मत तुझे मेरी कसम है...
दूसरी मिलने के बाद बात करना भूल गया वो
‎ जो कहता सोना मत बहुत बात करना हैं तुमसे..

-


17 DEC 2024 AT 15:53

‎मैं पूरा बिक गई,,उसके सारे जरूरतों से,,
फिर भी उसको मेरा,
कुछ भी जरूरी नहीं लगा...😓
‎पार कर दी सारी हदे
यक़ीन कर के उसपे,,
‎कहीं or होने के बाद,,
‎फ़िर मेरे लिए बस,
उसे झूठ ही सही लगा..

‎   












-


17 DEC 2024 AT 15:29

किसी or की तलब जब हुआ...
‎ तो कह दिया कि मुझसे बेहतर मिले तुमको,,
उसने देखा ही नहीं शायद कभी....
‎जरूरत किसी बेहतर की नहीं..
‎जिससे प्यार हो बस उसका होता हैं....

-


Fetching Madhu Jha Quotes