Ritu Nema  
1.0k Followers · 1.7k Following

Joined 8 April 2020


Joined 8 April 2020
26 JAN AT 23:14

सुकून
दिल को सुकून चाहिए
कोई आगे पीछे नहीं
दिल को खुद चाहिए

-


25 JAN AT 21:33

सच कहा तुमने
छोड़ दिया,
ग़म, दर्द और तुम्हें भी

-


25 JAN AT 10:24

emotional को रखते साइट से
नहीं डरते हे किसी के बाप से

-


18 JUN 2024 AT 2:22

ईश्वर की बनाई एक बात बेकार सी लगने लगी
एक व्यक्ति हे,जो अपने परिवार का इकलौता सहारा
हे, ईश्वर उसी को कष्ट देते हें
एक हम हें जिसे कोई अपनाना नहीं चाहता,
ना हमारे रहने या ना रहने से किसी को कोई
फर्क भी ना पड़ेगा, और कौन रहना चाहता,
जो सिर्फ अपने ना होने की मन्नत मांग रही
तब भी रब इस धरा मे रखा,
और जो बंदा सच में जीना, चाहता हे
जिसके हे लोग दुआ करने के लिए
ईश्वर उसी को ही कष्ट देते हैं, ईश्वर उसी को ही कष्ट देते हैं

-


18 JUN 2024 AT 1:48

हां , कुछ तो गलत हुआ जिंदगी में
जिंदगी जीने की परिभाषा भूल गए

-


13 MAY 2024 AT 0:56

हां मैं,
अपने किए हुए कार्य से शर्मिंदा हूं मैं,
किसी को कुछ कह नहीं सकती ,
इसलिए चुप हूं मैं...

-


13 MAR 2024 AT 1:00

#सपने #
सपने वो नहीं जो आंखें बंद कर के देखें और पूरे हो जाये
सपने तो, वो,
हे जो लाखों प्रत्यन करने के
बाद पूरे हो , जिसका जश्न मनाया जाये
सपने मामूली नहीं
अनमोल होने चाहिए जब
सपने साकार हो तो
उसकी गुंज होनी चाहिए
ऐसा लगे कि सपने नहीं हकीकत जी हो

-


13 MAR 2024 AT 0:38

छोड दिया मैंने ऊंचे सपने देखना,,,

अब तों में हर स्वप्न अपनी औकात से परे देखता हूं

-


8 MAR 2024 AT 4:54

जब-जब इस धरा में आए, इस मुख से तेरा ही नाम गए
******हर हर महादेव*****

-


24 JAN 2024 AT 20:41

तेरे साथ बिताए हुए दोस्ती के पल पुराने हो गये,
हां तेरे साथ बिताए हुए दोस्ती के पल पुराने हो गए
तेरे साथ बिताए हुए लम्हों को जमाना हों गया
अब तो
बस तेरी अनसुनी यादों के किस्से कुछ खास हो गये,

-


Fetching Ritu Nema Quotes