QUOTES ON #कारवाँ

#कारवाँ quotes

Trending | Latest
24 JAN 2020 AT 21:07

कारवाँ थामे चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर
लोग सारे खो गए और मैं अकेला रह गया

-



बहुत सी उलझने है
पर सुलझने का इंतजार कहाँ है।
हौसले के उड़ान से हर
कठिन रास्ता जो नाप जाना है।
बिन रुके,बिना टूटे रास्ते में नहीं झुकना है
मंजिल पायें बिना कहाँ रुकना है
हासिल कर मंजिल की कारवां से लौटना है।।

-


1 APR 2018 AT 16:57

ये रात, ये धुंध और ये यादों का कारवाँ,
ये बंदिशें, ये कृतियां लगती हैं सब नवाँ...
इक दौर सा गुजरा हुआ कुछ यूँ मुझे लगा,
थी आग जो ठंडी हुई पर है अभी भी धुआँ...

-


17 MAR 2017 AT 1:17

ठहरती नहीं ज़िन्दगी, काफ़िला बढ़ा चलता है,
मिल ही जातें हैं मुसाफिर, कारवाँ बना चलता है,
कुछ खास ऐसे भी, जो मेरी परछाइयाँ बनें,
साथ जिनका पाकर, सब तनहाइयाँ मिटें,
पाकर जिन्हें जिन्दगी, तरतीब सी लगे,
मुस्कुराहट जिनकी दिल के, करीब सी लगे,
सुनकर उन्हीं की बोली, रुक्सार खिल उठे,
जीवन में वो जो हो तो, संसार खिल उठे,
ख्वाइश है इस दिल की, बस साथ ही चलें,
मंजिल हो चाहे कोई, एक राह ही चलें,
खामियाँ एक दूसरे की, दूर कर सकें,
हिम्मत बनें एक दूसरे की, गुरूर कर सकें।

-


10 JUN 2021 AT 12:30

जिन्दगी की होड़ में,
अपने बेगाने हो जाते हैं!
टूटे हुए दिलों के न जाने,
कितने तहखाने हो जाते हैं!
कोई रूठता है कोई छूटता है,
राहों में यूं हीं गिरता उठता है!
जानें कैसे फसानें हो जाते हैं!
कुछ किस्से सबके हीं,
अफसाने हो जाते हैं!!

-


20 FEB 2021 AT 22:42

मेरी नज़रों का घोड़ा जो तेरे पास से गुज़रा।
लगा कि जैसे मन मेरा फूलों के बाग़ से गुज़रा।।

-


19 FEB 2021 AT 19:04

क़ाफ़िला/قافلہ
caravan/कारवाँ

-



कारवाँ

-


3 DEC 2020 AT 8:16

न मंज़िल है न है कोई इनका ठिकाना, बस चलते है जाना
खानाबदोशों का कारवाँ है ये, आज यहाँ कल को वहाँ है जाना
ये सहरा की हिद्दत भरी धूप भी नहीं है इनको रोक सकती
मुसलसल 'सफ़र' पर हैं ये और सएबाँ-ए-ख़ुदा है इनका ठिकाना

-


27 MAR 2020 AT 17:15

आज़ाद पंछी सी ख़्वाहिशें ले नाप लिया गगन सारा
सुकून-ए-जीस्त मगर मिला घर की चौखट में ही हर बार।

-