QUOTES ON #कांधा

#कांधा quotes

Trending | Latest
4 JUL 2020 AT 15:21

सूखी हुई टहनियों पर, ठहरी ये ओस की बूंदे,
जैस ठहरे हों पलकों पर आकर, मेरे आँसू....

ये शाख़ पर पत्ता , एक उम्मीद के मानिंद है,
वो आ जाए,और मैं काँधे पर उसके छलक जाऊँ।

-


2 JUN 2020 AT 18:09

अरमानों का जब जनाज़ा निकलता है
खुद कांधा देना पड़ता है

-


1 MAY 2022 AT 20:46

पराए कांधे है
तटस्थ, ये तुम्हारे
कथन अनुसार
उठाव या झुकाव की इच्छा
नहीं मानेंगे।
ये भी संभव है कि किसी
क्षण ये मनाही रखदें।

किंतु तुमने कभी ये जाना कि
तुम्हारे स्वयं के कांधे
तुम्हारे सिर द्वारा मांगे
झुकाव और उठाव
अनुसार फेर बदल कर लेते हैं।

अपना है जो कुछ भी,
वो थोड़ा लचीलापन लिए होता है,

चाहे कांधा हो चाहे रिश्ता।

-


7 APR 2017 AT 7:00

कैसी तस्वीर हो गयी है इस शहर की
हो गया है सबका जीना मुहाल।
ख़ौफ़ज़दा है हरेक चेहरा यहाँ
हर नज़र में दिखता है एक सवाल।
नहीं करता कोई भरोसा किसी पर
हर आदमी हुआ है यहाँ बेहाल।
हर रोज़ एक सानिहा गुज़रता है
नहीं होता मगर किसी को कोई मलाल।
है सराब यहाँ हर किसी की आँख में
हर दाँव में छुपी होती है कोई चाल।
हर कोई तीर चला रहा दूसरों के काँधे से,
बनाकर किसी और को अपनी ढाल।
लुटेरे ही बन बैठे हैं शहंशाह यहाँ
हो रहा है देखो कैसा ये कमाल।

-


2 JUN 2020 AT 18:23

दिल में रेवो हो अलगा की जावो
मैं तो थाणे भूलो परा पसे एकला रोवो !

-


20 NOV 2019 AT 1:48

" तेरे कांधे पर अब बस इतनी ही जगह बा‌की है जितने में मेरे सिरहाने का बसेरा हो सके । "

-


2 JUN 2020 AT 18:16

ख़्वाब जब टूटते हैं तो खुद को
खुद से ही सम्भालना पड़ता है

-


31 JAN 2017 AT 15:34

वो भी कहानी सुनाते
क्या दिन थे जब जिंदगी से दोस्ती कराते
पिताजी कांधे पे बिठाते थे। अच्छे बुरे का फरक बताते

मेले में चल पड़ते
ले जाते थे और वापस घर की ओर
नए नए खिलौने दिलवाते थे हाथो से जहाज बनाते थे

हवा में याद आता
उड़ते थे हम कभी है अब वो कांधा
गिरने का डर नही था जिसपे हमने सीखा सब कुछ

हमारे जूते बच्चे अब
उनकी कमीज गन्दा करते पिता की सीख में
धूल झाड़ हमे देख मुस्कुराते चिढ़ के मुंह बनाते हैं

हाथ उठाते वही पिता
हमे गुदगुदाते हम हँसते जो बिना कुछ सोचे
मानो बस खुशियाँ यही हैं हमे कांधे पे बिठाते हैं।

-


16 JAN 2019 AT 19:30

बिस्तर मखमल का नहीं चाहिए मुझको सोने के लिए
बस तुम्हारे काँधे में सर रख लूँ इतनी इज़ाज़त दे दो...!

-


22 MAY 2019 AT 14:47

मिल जाए तेरा कांधा तो खुदको अब आराम दूं,
भूल आया हूं सुकूं मैं वहीं तेरे पास।

-