बड़ा अफसोस हुआ उस सिगरेट को
मुझसे दूर होती चली गयी
और मेरी कहानी क़रीब होती चली गयी-
"__वक्त याद बनकर कुछ इस कदर जुड़ गया है तुझसे.,,
..के नींदे भी गवाही देती हैं उल्फ़त का फसाना बनकर...!!"-
इंतेजार हर पल ,पल-पल करती हुँ
वो आएगे तो बाते -ही-बाते करेगे
पर मेरे बोलने पर भी उधर से कोई
आवाज नहीं आती है, बस चुप.....
-Krity💘-
आया हूं नए शहर में, तुमसे जुड़ने तो दो
मै परिंदा हूं यारो, जरा मुझे उड़ने तो दो।-
इन हवाओं,
और....
फ़िजाओं का.....!
रिश्ता ही है;
कुछ अजीब,
यह बार-बार,
यूं ही हमें,
खींच लाती है,
अपने करीब।-
आइसक्रीम ने कर दी हालत मेरी खराब
रात भर जगाया टॉंसिल मेरी बढ़ाया ,
गले में कर दी खसखस
सर्दी जुकाम संग लाया,
बुखार ने भी कोई कसर न छोड़ा
अपना रंग वो खूब दिखाया,
सुर्य के जैसा गर्मी देकर
सारे बदन को सोला सा भड़काया ,
तन- बदन में दर्द देकर
मेरे अंग -अंग को तोड़ दिया ,
आइसक्रीम ने मुझे खूब मजा चखाया
रात भर जगा के गरम पानी पिलाया,
-Sunita singh
-