कुछ भी कहें
हम साथ थे
हम साथ हैं
हम साथ रहेंगे-
4 JUL 2020 AT 17:30
ये उम्र घट रही है वादे बढ़ रहे हैं!!
लोग मिल रहे हैं धागे जुड़ रहे हैं!!-
28 DEC 2020 AT 11:57
जाना है इतना हमने भी जनाब
अगर शुरुआत हम ना करें
तो मजाल है जो वो खुद से बात करें।।-
21 JUL 2020 AT 11:49
कोई तो रहा होगा ही उस दर्द के लिए!!!
यूं नहीं कोई फराज रात भर रोया होगा!!
और जलते चिराग गम कहां रोक सके!!
सिमटता चांद भी तो बेशक रोया होगा!!-
5 JUL 2020 AT 11:13
कुछ कहे,कुछ सुने,अल्फाज़
बस कहे सुने रह गये
झुकीं झुकीं सी निगाहें
सब कुछ कह सुन गये-
5/7/2020-
29 DEC 2020 AT 18:39
इन्तजार का भी एक अलग ही खुमार है जनाब
करने वाला हर लम्हा याद करता है
और जिसे करता है
उसे एहसास भी नहीं हो पाता है।।-
3 OCT 2020 AT 12:38
○आप कहें तो
हम कुछ कहें जो दिल में हैं हमारे
कभउसको अब लफ्जों में बयां कर दें ।।
○आप कहो तो अपको अपनी
जिंदगी में ख़्वाब की तरह बसा ले
आप से सच्ची यारी निभा ले ।।-