एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु।-
Payal Singh
(Payal rajput)
523 Followers · 22 Following
https://instagram.com/nupur_singh_1?igshid=ZDdkNTZiNTM=
Joined 25 September 2021
23 MAR 2023 AT 21:50
4 MAR 2023 AT 15:39
आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है,
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले-
7 DEC 2022 AT 8:54
मजबूरी में जब कोई जुदा होता हैं ,
ज़रूरी नहीं कि वह बेवफ़ा होता हैं,
दे कर वह आपकी आंखों में आसूं
अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता हैं ...!
-
6 DEC 2022 AT 8:26
2 DEC 2022 AT 18:41
आज आसमान में कितना नूर हैं
चांद को खुद पे गुरूर है
कैसे करे तुम्हे message।।
वक्त के आगे अब हम भी मजबूर है।।।-
1 DEC 2022 AT 12:10
वो कौन है जो हमारी जिन्दगी पर किताब लिख देता है
सांसे गिनती के देता हैं ... और ख्वाइशे बेहिसाब लिख देता हैं-
1 DEC 2022 AT 12:02
कह रहा है खुदा मुझसे
कर के इश्क क्यूं तड़प
रही हो.. इश्क में?
हमने भी दिल थाम के कहा!
हैं फिक्र तुझे मेरी तो....
दीदार _ए _यार करा क्यों नहीं देते
-
30 NOV 2022 AT 10:40
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ-