Harshita Harshu   (Harshita harshu (एहसास))
228 Followers · 44 Following

read more
Joined 5 November 2019


read more
Joined 5 November 2019
21 DEC 2024 AT 22:15

फिर अधूरे ख्वाबों के साथ, ये साल अधूरा सा बीत गया।
कुछ बेहतर की आस में, फिर आज को जीना भूल गया।
आया फिर नया साल, उन्हीं अधूरे ख्वाबों के साथ।
जब हाथ बड़ाया छूने उनको, फिर आज को यूँ भूल गया।

-


4 JAN 2024 AT 21:30

अनुशासन अनुशासन की सीमा तक

सही होता

जब सीमा टूटे तब बंदिश ही कहलाता

-


23 JAN 2023 AT 11:08



कहाँ ढूंढूं मैं उस खोई हुई मुस्कान को,
किसी रोज़ देख था चेहरे पर खिलखिलाते हुए उसको।।

________एहसास 🖊

-


2 JUL 2022 AT 15:01

बड़ा सताती मुझे हर बार।
गिरती वो बारिश की हर बूद ,
कुछ लम्हों का करती है दिल में आगाज
बारिश में तेरी याद
मुझे बड़ा सताती हर बार।।

-


1 MAY 2022 AT 17:52

जरा सुनो
मुझे ना बटते हुए रिश्ते बिल्कुल नहीं पसंद..
जो मेरा है वो सिर्फ मेरा ही रहे
तो अच्छा है...

-


26 JAN 2022 AT 9:16

2वर्ष11माह18दिन में बने विश्व के सबसे बड़े लिखित संविधान "भारतीय संविधान" जिसने स्वतंत्र भारत के सुंदर भविष्य की आधारशिला रखी , ऐसे महान संविधान के लागू होने की इस स्वर्णिम तिथि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ॥ 🇮🇳🇮🇳

-


13 DEC 2021 AT 8:38

#यदि कोई व्यक्ति शिक्षित है परन्तु सोच संकीर्ण है तो उसके शिक्षित होने का कोई मोल नहीं परन्तु कोई व्यक्ति सोच से विकसित है तो वह स्वयम् शिक्षित होने की काबिलियत रखता है। #

-


16 NOV 2021 AT 12:19

मुझे किसी की दूसरी पसंद बनना
बिल्कुल नहीं पसंद।।


____________________attitude girl😎😎

-


26 SEP 2021 AT 14:31

जब से तुम्हारे साथ है
यकीनन ये जलने वाले अब ओर भी पास है।।

-


18 SEP 2021 AT 9:39

बहुत से चेहरे देखती है ये मेरी आँखे
पर ठहरती सिर्फ तुम पर है।।

-


Fetching Harshita Harshu Quotes