QUOTES ON #कलकीहीतोबातहै

#कलकीहीतोबातहै quotes

Trending | Latest
10 APR 2021 AT 18:46

कल की ही तो बात है

-


10 APR 2021 AT 19:25

आईपीएल जब आता है,
बड़ा मजा लाता है,
किसी को पता भी नहीं चलता
कितना टाइम वेस्ट हो जाता हैं.

-


10 APR 2021 AT 19:01

Kal ki hi to bat jab hum mile the,
Kal ki hi bat hai jab do dil khile the,
Chahe gujare ye baras kitane,
Kal ki hi to bat hai ye jo vade kiye the,
Anjan thi khud se pata na tha apna bhi,
Abhi kal ki to bat hai tune rubru karaya,
Abhi kal ki bat hai hamne apna aashiya sajaya.

-


10 APR 2021 AT 22:17

क्या तुम्हें याद नहीं
अभी कल की ही तो बात है
मैं था , तू थी, और हो रही
इश्क़ की इश्क़ से मुलाक़ात थी...

तू मुस्कुरा रही थी सामने मेरे
ना जाने क्या बात थी
अभी कल की ही तो बात है
मेरी आँखें तो बस देख रही
तेरे ही रुमानियत जज़्बात थी...

धड़क रहे थे दिल दोनों के
सांसें भी बेक़रार थी
अभी कल की ही तो बात है
कह रहे थे यही तेरे मेरे एहसास भी
अरे...! ये तो पहली मुलाक़ात है...

Full in caption...

-


10 APR 2021 AT 19:08

कोई मेरा भी अपना था।

-


10 APR 2021 AT 20:07

जब मैं छोटी बच्ची थी
माँ - पापा की गोद में, मैं बस झूला झूला करती थी
संग दोस्तों सारा दिन ही,खेल मैं खेला करती थी
थी न मुझे कोई फिकर,न किसी बात की जल्दी थी कल की बात तो लगती हैं,जीती हूँ जब उन लम्हों में ।

-


10 APR 2021 AT 19:01

एक खूबसूरत चाँद था साथ मेरे...
गुरुर सूरज सा रखता था...
दूर नहीं था मुझसे...साथ का अहसास था हर पल....
और रात भी तो गुजरती थी उसके साथ....
ख्याल दिन मे भी उसका हि तो था...
बहुत खुश थे हम...और हर नजारा भी तो खूबसूरत था....
अरे....
कल कि तो बात है....
कल साथ हि तो थे हम...
अनजान तो नहीं थे...पास हि तो थे हम...
उनके हि तो थे हम...
सच मे...
कल कि हि तो बात है....
कल आज सा नहीं था मेरा....
दर्द नहीं था उसमें...
बहुत प्यारी हंसी हसते थे हम...
उनके साथ....
सुनो...
कल कि हि तो बात है...
हा...
कल कि हि बात है.....💞

-


10 APR 2021 AT 22:39

जगे हैं आज कई गम उन्हें वहाने दो
लगी है आग भी लेकिन बुझे ढिकाने दो

-


10 APR 2021 AT 20:06

आज भी मन उदास हैं
रोज गुम हो जाती हूँ अपनी यादों मे
कभी परिंदो के चहचाने को सुनती
तो कभी बाहर के शोर में
अंदर चीखती हुई।

-


10 APR 2021 AT 20:10

तूने दिल तोड़कर घाव दिया था मुझे ,

फिर जख्म इतना नासूर क्यों हैं ... ?

-