क्या करे ये तारे सितारे
जब ना हुए तुम हमारे
-
Shakun
(Shakun)
369 Followers · 165 Following
Joined 7 July 2020
27 NOV 2024 AT 6:21
कभी ख़त्म न होने वाले
इंतजार में गुलज़ार रहते हैं 💞
शायद इसी इंतजार को
प्यार कहते हैं 💞
-
24 NOV 2024 AT 22:15
कुछ खत लिखे नहीं जाते,
कुछ खत पते पर नहीं पहुंचते,
और कुछ खतों के जवाब नहीं आते ,
और कुछ अपने पते पर ही रह जाते हैं ,
हमेशा के लिये ....
किसी पते पर पहुंचने के इंतजार में...-
23 NOV 2024 AT 22:13
कुछ रिश्ते बहुत खास होते हुए भी साधारण से लगते हैं।
लेकिन जिन्दगी में ओ इस कदर जुड़े रहते हैं जैसे
फूलों से उसके रंग या यूं कहे जैसे मुस्कुराहट के पीछे की ख़ुशी.🤗।-
31 OCT 2024 AT 13:56
एक दिया प्रेम का 🪔
एक दिया विश्वास का 🪔
एक दिया आत्मविश्वास का 🪔
✨शुभ दीपावली 💫
-
19 OCT 2024 AT 16:52
हर फूल को तेरा नाम दिया है।
कुछ इस तरह तुमसे इश्क करने का,
इल्ज़ाम अपने सर लिया है।-
12 OCT 2024 AT 23:10
इस बात का
कि रावण के दस सिर की तरह
उसके दस आसुरिक नकारात्मकता को
श्री राम के केवल एक मर्यादा ही हराने में सक्षम है ।
-