Rohit Roy   (Rohit Roy)
1.8k Followers · 3.9k Following

Joined 26 January 2021


Joined 26 January 2021
7 JAN 2022 AT 13:54

समय का #महत्व हर कोई जानता है, लेकिन #साधारणतः ज्यादातर लोग अपने #समय का एक बड़ा हिस्सा खुद अपने "कारण" गंवा देते हैं.

-


17 JUN 2021 AT 0:06

अब ज़रा सा भी किसी पर भरोसा नही होता हैं,
और जब भी होता हैं दर्द बड़ा ही बेहद होता हैं।

-


16 JUN 2021 AT 0:06

विश्वास कच्चे धागे की तरह होता है
जो टूट जाता है, तो कभी जुड़ता नहीं,
जुड़ता भी है तो उस में गांठ पड़ जाती है।

-


16 JUN 2021 AT 0:01

हर चीज वहीं मिल जाती है
जहाँ वह खोई हुई होती है
पर विश्वास वहाँ पर कभी नहीं मिलता
जहाँ एक बार खो जाता है ।

-


30 MAY 2021 AT 22:50

भरोसा मत तोड़ो उस माँ का
जिस माँ ने तुमको जन्म दिया है
प्यार तो सभी लोक करते है
लेकिन माँ का प्यार स्वर्ग से भी अच्छा रहता है

-


29 MAY 2021 AT 23:10

पिता अपने पीठ पर बैठाकर
दुनिया दिखाते है,
दुनिया देखकर बेटा उन्हें
अपनी पीठ दिखाता है.

-


28 MAY 2021 AT 12:21

ना जाने ये कैसे लोग है
जो बेटियों को कोख में ही मरवाते है
ऐसा लगता है ऐसे गिरे हुए लोग
किसी पुरूष की कोख से जन्म लेकर आते है

-


28 MAY 2021 AT 12:19

किसी ने कहा अपनी बेटी पर लगाम रखिए
मेरे पापा ने भी उनसे प्यार से बोला
की भाई साहब लगाम तो घोड़ो पर लगे जाती है
शेरनियो पर नहीं

-


27 MAY 2021 AT 13:55

चाहत की हसरत पूरी हो न हो
मुस्कुराहट को ज़िंदा रखना ज़रूरी है

-


26 MAY 2021 AT 23:21

होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।

-


Fetching Rohit Roy Quotes