अब ज़रा सा भी किसी पर भरोसा नही होता हैं,
और जब भी होता हैं दर्द बड़ा ही बेहद होता हैं।-
विश्वास कच्चे धागे की तरह होता है
जो टूट जाता है, तो कभी जुड़ता नहीं,
जुड़ता भी है तो उस में गांठ पड़ जाती है।-
हर चीज वहीं मिल जाती है
जहाँ वह खोई हुई होती है
पर विश्वास वहाँ पर कभी नहीं मिलता
जहाँ एक बार खो जाता है ।-
भरोसा मत तोड़ो उस माँ का
जिस माँ ने तुमको जन्म दिया है
प्यार तो सभी लोक करते है
लेकिन माँ का प्यार स्वर्ग से भी अच्छा रहता है-
पिता अपने पीठ पर बैठाकर
दुनिया दिखाते है,
दुनिया देखकर बेटा उन्हें
अपनी पीठ दिखाता है.-
ना जाने ये कैसे लोग है
जो बेटियों को कोख में ही मरवाते है
ऐसा लगता है ऐसे गिरे हुए लोग
किसी पुरूष की कोख से जन्म लेकर आते है-
किसी ने कहा अपनी बेटी पर लगाम रखिए
मेरे पापा ने भी उनसे प्यार से बोला
की भाई साहब लगाम तो घोड़ो पर लगे जाती है
शेरनियो पर नहीं-
होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।-