Maul Priya   (Maul Priya)
172 Followers · 210 Following

Joined 3 June 2020


Joined 3 June 2020
1 NOV 2021 AT 14:59

ये कौन राह में बैठे है मुस्कराते है
मुसाफ़िरों को ग़लत रास्ता बताते है ।।

-


17 SEP 2021 AT 8:56

कभी जो ख़्वाब था वो पा लिया है
मगर जो खो गयी वो चीज क्या थी ।।

-


23 AUG 2021 AT 18:46

कुछ समझ नहीं आता है
तेरा सही न जाने क्यों
मुझे गलत नजर आता है

बेवजह ही ये लडाई झगड़ा
क्यों लोगों को भाता है

जीवन मृत्यु का खेल ये सारा
कई सवाल मन में उठाता है ।।

-


11 AUG 2021 AT 12:14

ये कैसा तेरा जाना है
मुझसे दूर जाकर भी मेरे पास ही चले आना है
बता......!!!!!!
ये बोझ तेरी यादों का
आख़िर कब तक मुझको उठाना है ।।

-


9 JUL 2021 AT 9:08

बातों का सिलसिला भी अब रहा नहीं बाकी
न जाने हम दोनों में रह गया है क्या अब भी बाकी ।।

-


3 JUL 2021 AT 15:33

रिश्ते होते नहीं धागे की तरह
इनकी तो रेत से रिश्तेदारी है
बंद मुट्ठी से फिसलती रेत की तरह
इनकी तो आदत में बसी मनमानी है ।।

-


5 JUN 2021 AT 13:21

कमी का क्या है !!!!
मानो तो ख़लिश
न मानो तो कुछ भी नहीं ।।

-


3 JUN 2021 AT 14:08

ये जो बात-बात पर प्यार का दम भरते हो
सच कहो......मजाक करते हो न
ये जो हर बात में कसमें उठाते हो
सच्ची कहो.....मन बहलाते हो न??

-


3 JUN 2021 AT 12:07

कहने को मैं दोस्त हूँ तेरी
दिया है हक......तुम्हें समझाने का

पर आँऊ जब भी समझाने कुछ
न जाने समझना फिर क्यों नहीं चाहते हो ??


-


2 JUN 2021 AT 9:33

दिया है तुने साथ मेरा
हर कदम हर मोड़ पर
जब चाहू, जिधर भी चाहू
बस चल देती है साथ मेरे
बस अपना साथ बनाए रखना
मुझे दिल में अपने बसाये रखना
तुम्हारी
प्रिया 😇

-


Fetching Maul Priya Quotes