इश्क़ में कभी उधारी न करना
कभी घमंड की सवारी न करना
चाहे जैसी भी संकट की स्थिति हो
देश से कभी गद्दारी न करना-
14 APR 2020 AT 6:37
25 MAY 2021 AT 16:50
उसकी यारी अब दिल पर भारी लग रही है,
कल तक जो लग रही थी बोनस,
आज उधारी हो गई है 😅-
20 JAN 2021 AT 9:47
उधारी आसवांची फार झाली आता,
उरली नाही जागा अजून खाली आता.
पुर्णत्वाला आली माझी यातनागाथा,
माझ्याशिवाय नाही दुसरा वाली आता.-
3 JAN 2020 AT 17:31
बीता हुआ कल, आने वाले कल पर भारी है,
सही ही तो है
क्योंकि.चुकानी सबको इसी जन्म में उधारी है!!-
22 OCT 2020 AT 4:47
दो चार सवाल हो तो जवाब दें तुम्हें,
पूरी ज़िन्दगी का क्या हिसाब दें तुम्हें...?
हमारी नींद खुद गिरवी पड़ी है,
तुम्हीं कहो उधारी के ख्वाब दें तुम्हें...???-
8 JAN 2021 AT 14:21
चीर देते हैं लफ्ज़ नस्तर की तरह ,
कर्ज़ उतरता ही नहीं इश्क़-ए उधारी का ,
जानते सब कुछ है पर ख़ामोश रहते हैं ,
बतायेगे कभी हुनर उनकी मक्कारी का ,-
7 MAR 2018 AT 18:38
आजकल मुस्कान भी लगती उधारी है,
जाने किस कर्ज़ में डूबी ये दुनिया सारी है!-