दौड़ रहे हैं हम ना जाने
किस तलाश में....???
छोड़कर आज की खुशी
कल की आस में....!!!-
ना सोचा था ये जो नज़दीकियाँ हैं,
यही हमारी दूरियाँ बन जाएगी,
ये जो शिकवे शिकायतें हैं,
वही मोहब्बत के अफ़साने बन जाएँगे,
ये ना जाना था खुशियों के फूल,
काँटों में बदल जाएँगे,
ये जो हमारे नैना हैं,
ये हमें यूँ अश्कों में बहा ले जाएँगे।-
माना जीत गया था तब वो,
पर हर बार उसकी ही जीत हो,
ये ज़रूरी तो नहीं?
इतने सालों इंतजार के बाद,
अब मैं उसे छोड़ दूँ,
ऐसी मेरी कोई मज़बूरी तो नहीं?-
चल ना ले चल उस पार
मुझे तुझ संग जाना है ।
ज़्यादा नहीं बस कुछ पल
मुझे तुझ संग बिताना है।
तुझ बिन कुछ ना भाए
अब तो तु ही मेरा ठिकाना है।
चल ना ले चल उस पार
मुझे तुझ संग जाना है।-
तुम्हारे इस दिल को अपने लिए धड़कने पर मजबूर नहीं किया ना ! तो कहना!
तुम्हारी साँसों में अपना नाम ना लिख दिया ना ! तो कहना!
तुम्हारी आँखों में अपना अक्स ना छोड़ दिया ना ! तो कहना!-
Eyes...
The eyes... has beauty
For beautiful world.
The eyes...has curiosity
For unknown world.
The eyes... has anger
For dirty world.
The eyes...has reflection of heart
For love one.
The eyes... has tears
For special one.-
हर बार नए ढंग से तुझे जीतना चाहती हूँ ज़िन्दगी,
और हर बार तुम मेरे हारने की एक नई वज़ह ढूँढ लेते हो।-
ज़िन्दगी अपने हिसाब से चल रही है,
मैं अपने हिसाब से चलाने की कोशिश कर रही हूँ,
इसी कशमकश में दो चार साँसें ले रही हूँ,
ये एक तेरा साथ ही है , जो मैं इतना जी रही हूँ।-
ऐ खुदा थक गई मैं तेरा दिया किरदार निभाते-निभाते,
यूँ झूठी मुस्कान से अपना दर्द-ऐ-दिल छिपाते-छिपाते।-
A different type of love
No talks...
But some eye contacts.
No calls...
But few messages.
No hugs and kisses...
But simple and beautiful smiles.
No relationship...
But there is love.-