अपनी आदत अब मैं सुधार रहा।
ये रात फिर से तुम पर उधार रहा।-
4 DEC 2018 AT 17:33
मैं अपनी हर रात बस यूँ गुज़ार लेता हूँ ।
तुम्हारी यादों से चंद शब्द उधार लेता हूँ ।-
15 DEC 2018 AT 8:00
कभी पैसे उधार मांग कर देखो जनाब,
क्या पता तुम्हारी कीमत पैसों से कम निकले।-
25 NOV 2016 AT 18:33
मेरे चेहरे पे ये मुस्कान उधार की है,
समझ न लेना ये निशानी प्यार की है।-
12 JAN 2019 AT 18:29
जिंदगी, उधारी की कोई, किताब है,
बस.......!
हर दिन, कर्जदार है,
अब क्या घटायें, क्या जमा करें,
क्या गुणा, क्या भाग करें,
बड़ा....कठिन, यह हिसाब है....!
-
1 JUL 2020 AT 21:43
उधार में उन्होंने प्यार दिया था
और मैने ब्याज समेत सब लौटा दिया ।
😊😊-
10 DEC 2016 AT 5:01
कैसे दूँ तुझे
मैं
प्यार की जिंदगी ।
मैं
खुद जी रहा हूँ
उधार की जिंदगी।-
22 SEP 2019 AT 10:57
नगद में प्यार देते हैं उधार नहीं करते मेंरी शायरी से
खुदा ये तेरे बंदे मुझे अपना कीमती वक्त देते हैं-