ये ज़रूरी तो नहीं है ना कि
जिस शिद्दत से आप कोशिशें
कर रहें हैं ,
सामने वाला भी अपनी कोशिशों में
वही शिद्दत दिखाए...😇-
Insta : @sim_ran_215
Insta page : @quotes.by.simran
ये ज़रूरी तो नहीं है ना कि
जिस शिद्दत से आप कोशिशें
कर रहें हैं ,
सामने वाला भी अपनी कोशिशों में
वही शिद्दत दिखाए...😇-
साथ तो वैसे भी नहीं लिख था हमारा ,
फिर भी दिल की दोर को
जबरदस्ती थामे बैठी थी ...-
हाथ भी उस वक्त छोड़ा जाता है ,
जिस वक्त सबसे ज्यादा ज़रूरत होती है ...
-
जन्मदिन भी बहुत
अजीब दिन होता है ,
किसी को इस दिन का
पता ही नहीं होता
और जिसे इस दिन का
पता होता हैं
वो अंजान बनता है 🙂-
किससे और कब तक
क्या- क्या छुपाओगे ,
जो है ही नहीं उसे
अपना कब तक बताओगे ...-
पहले "आप"
फिर "आप" से "तुम"
और अब "तुम" से "तू"
क्योंकि "तुझमें" ही
मेरी हर "खुशी" है....🙈❣️-