QUOTES ON #इश्क़_मेरा

#इश्क़_मेरा quotes

Trending | Latest

दूर है तू मुझसे फिर भी करीब महसूस करता हूँ
तेरी यादों में मैं खुद को हमेशा मशरुफ़ रखता हूँ

-


4 NOV 2020 AT 22:04

एक ये पल भी और निकल गया तेरे इंतज़ार में
ना जानूं मैं...है तू किस जहान में
आज़मा ले तू भी इंतहा मेरे ज़ज़्बातों की
कमी ना आई..ना आएगी...मेरे प्यार में

-


4 JUN 2018 AT 19:26

हर दिल का दुश्मन समझ, परखने गई जो 'इश्क़' को,
लहूलुहान होकर भी जो मुस्कुरा दिया, मैं भी फ़िर उसकी हो गयी।

-


26 JUL 2019 AT 10:07

तसव्वुर को तेरे चूम कर करार कर लिया दिल ने..
के ये मोहब्बत है मेरी दीवानगी जिस्म की नहीं..
तेरे एहसास पढ़े मैंने नज़रो से लिख दिये फिर कलम ने.
ख़ालिस होता है इश्क़,, कई किस्म का नहीं..

-


27 JUN 2018 AT 12:15

मुद्दतों के इंतजार के बाद दिल की तलाश पूरी हुई।

पलभर को सही,

खुश हूँ खुदा की तूने मुझे मेहबूब की चाहत का सुकून तो दिया।।

-


24 MAR 2020 AT 22:15

दूरी है,मजबूती है
मगर तेरी यांदे है,फरयादे है
कुछ दिनों की है ये दूरी
फिर आना है संग हमे उमर सारी

-


20 FEB 2020 AT 11:24

इश्क़ तो आज भी है तुझसे
बस अब फर्क इतना सा है कि
उम्मीदें रखना छोड़ दिया है तुझसे।

-


10 FEB 2019 AT 23:17

बरसने दो बादल, धरती गीली होने दो,
मैं तो बस बूँद बनकर तुझमे रमना चाहता हूँ,,।।

-


23 OCT 2020 AT 12:43

अभी-अभी तो जगे है इश्क़ की गहरी नींद से हम,
अभी भी सिर में दर्द है और हल्का-२ सा ख़ुमार है ।।

-


22 JUN 2020 AT 20:45

मशहूर कर रहा है मुझें इश्क़ मेरा
तुमें भी इश्क़ हो जाये, तो इक़्तला करना।

-