Anurag Srivastava   (Anurag ...( विनम्र ))
319 Followers · 138 Following

read more
Joined 14 February 2019


read more
Joined 14 February 2019
12 JAN AT 0:49

ये सोच कर हरकारे ने उन्हें पैग़ाम न दिया,
पता वगैरा तो दुरुस्त था, पर आदमी नहीं।।

-


12 JAN AT 0:29

यहां सबको शरीफ़ दिखना है,
चलो हम बदतमीज बन जाते हैं।।

-


4 JAN AT 22:34

जमाने ने मेरी उड़ान को यूं भी हौसला दिया,
पंख बांध कर कहा, क्या खूब उड़ता था।।

-


14 OCT 2024 AT 21:03

झूठ की उम्र भी, अब बहुत लंबी होती है
कौन मरता है अब वादे पर मुकर जाने से ।।

-


4 OCT 2024 AT 18:22

एक उम्र हमनें काट दी तेरे बगैर ही,
तू सोचती है कि मैं तेरे बगैर कुछ भी नहीं हूं ।।

-


3 OCT 2024 AT 23:25

जो जानते हैं मुझे, उनसे मेरा मतलब है,
गैर गर वाहवाही भी देगें तो मैं करूंगा क्या??

-


1 OCT 2024 AT 18:43

अब मैं आजाद करता हूं अश्कों को सिर्फ़ बारिश में,
दुःख का तमाशा दिखाने का अब मेरे दिल नहीं रहा।।

-


30 SEP 2024 AT 22:01

I am fluent in silence,
Talk to me.

-


20 SEP 2024 AT 21:13

हमें हालात ने बेबस बना दिया है दोस्त,
कोई यूं ही नहीं जीने का मौका छोड़ता है।।

-


19 SEP 2024 AT 22:14

हर किसी के लिए गर आदमी सही हो तुम,
यकीं मान लो फिर किसी के नहीं हो तुम।।

-


Fetching Anurag Srivastava Quotes