हजारों लोग हजारों चेहरें,
फिर भी हर शख्स एक दूसरे से "अजनबी" सा है,
कभी कभी तो लगता है इतने "भीड़" के बाद भी,
शहर खुद में भी "खाली सा" है..!!!!-
25 MAR 2021 AT 20:16
27 FEB 2020 AT 2:06
यकीन नहीं होता फिर भी कर ही लेता हूँ
जहाँ इतने हुए एक और फरेब हो जाने दो-
20 FEB 2021 AT 11:02
नज़रे मिला के,👀
दिल लाखों की चुरा लेते हो तुम, 💓
ये बताओ हमदम,💕
इतने दिलों का करते क्या हो तुम!!💞❣️-
22 JUN 2018 AT 21:48
जितनी जुबां उतनी दास्तान
सबकी अलग ही परेशानी है
जो मिला तुम्हें ख़ुश रहो उसमें
ख़ुदा का तोहफा ये जिंदगानी है !
Read the caption.......!
-
5 FEB AT 13:30
इतने गुलाब दिये उसने
कि चेहरा ही गुलाब हो गया
उस अजनबी शख़्स से
हमे लगाव बेहिसाब हो गया।-