QUOTES ON #इतने

#इतने quotes

Trending | Latest
25 MAR 2021 AT 20:16

हजारों लोग हजारों चेहरें,
फिर भी हर शख्स एक दूसरे से "अजनबी" सा है,
कभी कभी तो लगता है इतने "भीड़" के बाद भी,
शहर खुद में भी "खाली सा" है..!!!!

-


4 OCT 2018 AT 5:45

इतने दोस्त नहीं हैं मेरे
जितने पीठ पर खंजर हैं

-


19 APR 2019 AT 8:00


इतने सवाल तो गैरों न पूछे होंगे
जितने जवाब अपनों को देना पड़ता है

-


27 FEB 2020 AT 2:06

यकीन नहीं होता फिर भी कर ही लेता हूँ
जहाँ इतने हुए एक और फरेब हो जाने दो

-


19 OCT 2019 AT 17:11

आसान नहीं है समझना
कैसा अजीब मंजर है!

-


4 OCT 2018 AT 9:15

जिस्म तराश लिया लेकिन
दिल आज भी बंजर है

-


20 FEB 2021 AT 11:02

नज़रे मिला के,👀
दिल लाखों की चुरा लेते हो तुम, 💓
ये बताओ हमदम,💕
इतने दिलों का करते क्या हो तुम!!💞❣️

-


25 MAR AT 7:32

इतने ग़ौर सेे भी न देखा करो ,
के ज़माना हम पे शक़ करने लगे..!!

-


22 JUN 2018 AT 21:48



जितनी जुबां उतनी दास्तान
सबकी अलग ही परेशानी है
जो मिला तुम्हें ख़ुश रहो उसमें
ख़ुदा का तोहफा ये जिंदगानी है !


Read the caption.......!

-


5 FEB AT 13:30

इतने गुलाब दिये उसने
कि चेहरा ही गुलाब हो गया
उस अजनबी शख़्स से
हमे लगाव बेहिसाब हो गया।

-