QUOTES ON #इजाजत

#इजाजत quotes

Trending | Latest
16 JUN 2021 AT 17:30

सोचा एक दफा
वापस मिल लिया जाए तुमसे,
पर कम्बखत दिमाग़ हैं की
दिल को वापस गलती दोहराने की
इजाजत ही नहीं देता...

-


20 MAR 2020 AT 11:02

जी तो चाहता है कि तुझे दिल में छुपा लूँ मैं
मगर न कभी वक़्त ने इजाजत दी ना तुमने

-


16 SEP 2017 AT 21:10

एक बार इजाजत तो दे.......
तेरी ज़िन्दगी खूबसूरत बना दूंगी❤❤

-



अगर दी होती खुदा ने एक और सजदे कि
इजाज़त तो हम वो भी तेरे नाम कर देते....

-


11 DEC 2017 AT 0:32

बड़े वक़्त बाद दिखे हो कुछ वक़्त के लिये...!
इजाजत हो तो क़ैद कर लूं इस वक़्त को कुछ वक़्त के लिये...!!

-


29 DEC 2020 AT 7:53

"तुम्हारी मोहब्बत बड़ी अजीब है और
उससे भी ज्यादा अजीब है तुम्हारी आदत
कोई हक नहीं देती है हमें याद करने का ना
इजाजत देती है भूल जाने की"
GOOD MORNING DOSTO
PDP

-


10 JUL 2020 AT 16:25

एक बड़ी प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी इन आंखों में झलकती है
जब भी तुम मेरी तरफ नज़रें मिलाने के कोशिश में रहती हो,

कभी मिल जाये अगर नज़रों से नज़र तो तुम बड़े अदब से मुस्कराती हो,

मेरे दिल को यक़ीन है कि वह वो मैं ही हूँ,
पर हमे मालूम नहीं कि तुम
इज़हार-ए-इश्क़ से न जाने क्यूँ घबराती हो,

लो दे दी इजाजत आज दिल के राज खोलने की,
अब कह भी दो मुझसे
इस दिल के धड़कनों मे कौनसी ज़ज्बात छुपाये रखती हो....

-


23 JUL 2020 AT 14:10

कुछ लोग कहते हैं ना....
कि अब सच्चा प्यार नहीं मिलता ,
तुम्हें पता है ..
उन सभी के सारे सवालों का जवाब हो तुम....

-


17 JUN 2022 AT 18:12

सुनो प्रेमिकाओं... ! ❤️

-


8 MAY 2019 AT 19:27

यूँ कुछ इस कद़र असर कर बैठे मुझपर
इजाजत भी न दी थी, जिन ख्वाबों के बीच किसी को आने की,,
हक जमा बैठ चुके तुम,मेरे उन ख्वाबों की दुनिया मे।।

-