सोचा एक दफा
वापस मिल लिया जाए तुमसे,
पर कम्बखत दिमाग़ हैं की
दिल को वापस गलती दोहराने की
इजाजत ही नहीं देता...-
जी तो चाहता है कि तुझे दिल में छुपा लूँ मैं
मगर न कभी वक़्त ने इजाजत दी ना तुमने-
एक बार इजाजत तो दे.......
तेरी ज़िन्दगी खूबसूरत बना दूंगी❤❤-
अगर दी होती खुदा ने एक और सजदे कि
इजाज़त तो हम वो भी तेरे नाम कर देते....-
बड़े वक़्त बाद दिखे हो कुछ वक़्त के लिये...!
इजाजत हो तो क़ैद कर लूं इस वक़्त को कुछ वक़्त के लिये...!!-
"तुम्हारी मोहब्बत बड़ी अजीब है और
उससे भी ज्यादा अजीब है तुम्हारी आदत
कोई हक नहीं देती है हमें याद करने का ना
इजाजत देती है भूल जाने की"
GOOD MORNING DOSTO
PDP-
एक बड़ी प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी इन आंखों में झलकती है
जब भी तुम मेरी तरफ नज़रें मिलाने के कोशिश में रहती हो,
कभी मिल जाये अगर नज़रों से नज़र तो तुम बड़े अदब से मुस्कराती हो,
मेरे दिल को यक़ीन है कि वह वो मैं ही हूँ,
पर हमे मालूम नहीं कि तुम
इज़हार-ए-इश्क़ से न जाने क्यूँ घबराती हो,
लो दे दी इजाजत आज दिल के राज खोलने की,
अब कह भी दो मुझसे
इस दिल के धड़कनों मे कौनसी ज़ज्बात छुपाये रखती हो....-
कुछ लोग कहते हैं ना....
कि अब सच्चा प्यार नहीं मिलता ,
तुम्हें पता है ..
उन सभी के सारे सवालों का जवाब हो तुम....-
यूँ कुछ इस कद़र असर कर बैठे मुझपर
इजाजत भी न दी थी, जिन ख्वाबों के बीच किसी को आने की,,
हक जमा बैठ चुके तुम,मेरे उन ख्वाबों की दुनिया मे।।-