Prabhat Singh   (Prabhat Singh...✍️)
1.9k Followers · 28 Following

न कंचित् ‎शाश्वतम् ‎🙏🏻 ‎ ⚔ क्षत्रिय ‎धर्म: ‎युगे युगे ⚔
Joined 3 August 2019


न कंचित् ‎शाश्वतम् ‎🙏🏻 ‎ ⚔ क्षत्रिय ‎धर्म: ‎युगे युगे ⚔
Joined 3 August 2019
26 SEP AT 22:55

काश ! वो खुश रहे ....
ऐसी दुआ देकर आया हूं ,
ना चाहते हुए भी..
खुशियों से नाता तोड़ आया हूं ,
वो बगैर सच जाने कहती होगी बेवफा मुझको...
पर वो क्या जाने उसकी खुशियों के लिए
मैं खुद को छोड़ आया हूं .

-


26 SEP AT 22:54

काश ! वो खुश रहे ....
ऐसी दुआ देकर आया हूं ,
ना चाहते हुए भी..
खुशियों से नाता तोड़ आया हूं ,
वो बगैर सच जाने कहती होगी बेवफा मुझको...
पर वो क्या जाने उसकी खुशियों के लिए
मैं खुद को छोड़ आया हूं .

-


26 SEP AT 22:18

मोहब्बत के इस मंजर ने..
क्या खूब मंजिल दिखाई ?
वो जो इस दिल के करीब था..
उसे चिता तक पहुंचाई .

-


22 SEP AT 21:09

ब्याह कर जो इस घर आई...
4 दिन भी ना रहा गया साथ जिससे ,
दूर कहीं किराए के एक कमरे में..
वो जानें कितने रिश्ते बनाती है .

-


19 SEP AT 18:36

जाने कब आए...
ऐसा AI app भी ,
जिससे जीवन बदल जाए.

-


19 SEP AT 18:22

सही होते हुए भी खुद को सही साबित करना...
काफी कठिन प्रतीत हुआ मुझे.

-


8 SEP AT 21:43

संग जिसने मेरे चंद लम्हें गुजारे..
जाते जा ले न जा सके वो लम्हें सारे ,
जिसे समझा था हमने जहां अपना..
उसने रुसवा कर दिखाए ये जहां सारे ,
बगैर उसके अब रही खुशियां नहीं हैं..
चाह कर भी ना जा रहे ये जान हमारे .

-


6 AUG AT 7:26

यह जानने के बाद कि अब जीवन मुश्किल है ,
जीवन बचाने के लिए लगाई वो अंतिम दौड़..
वो मंजर कितना भयभीत करने वाला होता होगा .

-


29 JUL AT 17:07

आहिस्ता ही सही पर हर दिन
बदल रहा हूं ,
इस बदलती दुनिया को देख इसके साथ
चल रहा हूं .

-


25 JUL AT 19:26

ऐसे हर छोटी सी बात पर , तकरार
क्यूं करें
गर बात करने से बन जाए बात , तो अहंकार
क्यूं करें .

-


Fetching Prabhat Singh Quotes