मुद्दतों सोचता रहा आमिर, एक बात को।
आखिरी मोड़ पर क्या खोलू उस राज़ को।-
रोने से पैसा मिलता तोह
आज दुनिया का सबसे बड़ा अमीर इंसान
मैं होता ।।-
तरक्की की फसल हम भी काट लेते
थोड़े से तलवे अगर हम भी चाट लेते
बस मेरे लहजे मे जी हुजूर ना था
ईसके अलावा मेरा कोई कसूर ना था
अगर पल भर को भी मैं
बे-जमीर हो जाता
यकीन मानिये मै कब का आमिर हो जाता
—Keshav sharma-
काबिल लश्कर का क्या फायदा..,
जो नाक़ाबिल आमिर हो..।।
किया तो बहुत कुछ जाता है..,
जरूरी तो नहीं हर काम तेरा क़ामिल हो..।।-
मेरे दिल के आमिर हो तुम,जैसे चाहे राज करो
चाहो तो कदमों पर रखो,या फिर सिर का ताज करो
-
ना चाहते क़यादत किसी का इस दिल पे
सियासत झेल कहाँ पाएँगे
जो बन गए आमिर वो दिल के हमारे
अहद ओ पैमाँ से वो हरगिज़ कतराएँगे
💞-
कितने ही आमिर दुनिया में, आये और चले गए,
कण भर ना लेकर जा पाए , मन भर कर चले गए,
-
धुँधले फ़ज़ा के सारे मनाज़िर से हो गये
अपने वतन में रहके मुहाजिर से हो गये
ग़ल्ती से हमने जिनको बनाया था रहनुमा
वो रह'नुमाई भूलके इक आमिर से हो गये-