QUOTES ON #आमिर

#आमिर quotes

Trending | Latest
1 OCT 2020 AT 11:51

मुद्दतों सोचता रहा आमिर, एक बात को।
आखिरी मोड़ पर क्या खोलू उस राज़ को।

-


1 MAY 2021 AT 14:25

रोने से पैसा मिलता तोह
आज दुनिया का सबसे बड़ा अमीर इंसान
मैं होता ।।

-


11 MAR 2022 AT 20:57

आमिर— % &

-


5 DEC 2020 AT 16:47

तरक्की की फसल हम भी काट लेते
थोड़े से तलवे अगर हम भी चाट लेते

बस मेरे लहजे मे जी हुजूर ना था
ईसके अलावा मेरा कोई कसूर ना था

अगर पल भर को भी मैं
बे-जमीर हो जाता
यकीन मानिये मै कब का आमिर हो जाता

—Keshav sharma

-


28 SEP 2020 AT 22:16

काबिल लश्कर का क्या फायदा..,
जो नाक़ाबिल आमिर हो..।।

किया तो बहुत कुछ जाता है..,
जरूरी तो नहीं हर काम तेरा क़ामिल हो..।।

-


30 MAR 2019 AT 0:08

मेरे दिल के आमिर हो तुम,जैसे चाहे राज करो
चाहो तो कदमों पर रखो,या फिर सिर का ताज करो

-


19 JUN 2019 AT 23:05

अमीरी तो दिल से..

गरीबी पैसो से होती है

-


11 MAR 2022 AT 21:58

ना चाहते क़यादत किसी का इस दिल पे
सियासत झेल कहाँ पाएँगे
जो बन गए आमिर वो दिल के हमारे
अहद ओ पैमाँ से वो हरगिज़ कतराएँगे
💞

-


11 MAR 2022 AT 22:38

कितने ही आमिर दुनिया में, आये और चले गए,
कण भर ना लेकर जा पाए , मन भर कर चले गए,

-



धुँधले फ़ज़ा के सारे मनाज़िर से हो गये
अपने वतन में रहके मुहाजिर से हो गये

ग़ल्ती से हमने जिनको बनाया था रहनुमा
वो रह'नुमाई भूलके इक आमिर से हो गये

-