QUOTES ON #आभास

#आभास quotes

Trending | Latest
8 OCT 2020 AT 1:02

जो दूर हो तो भी लगे पास हो😊
जो पास हो तो सांसों में सांस हो💕
जब गुस्सा हो तो लगते बकवास हो😏
जो भी हो जैसे भी हो, मेरे लिए तुम खास हो😘
जो चाह कर भी कम ना कर सकू, तुम वो एहसास हो💗
जब चाहु तुम्हे छुना तब पता चलता है कि तुम तो बस मन का आभास हो😂

-


18 DEC 2020 AT 21:06

ये हिचकियां भी
कमाल करती है
याद करते ही
बंद हो जाती है
ये आभास मेरा
क्या सच है!
या ये एहसास
कोई भ्रम है?

-


17 JAN 2019 AT 14:24

आभास तो है मुझे औरत के दर्द का,
हूँ मर्द बुरकेे में मैं,मूक सा खड़ा हूँ ।
तलाक तीन बार बोला हूँ,
तो आज़ाद मैं हुआ हूँ ।
सिसकती रही बुरके में आदम की बेटी,
हूँ आदमी बुरके में मैं,चुपचाप सा खड़ा हूँ ।

-


27 MAR 2021 AT 21:19

प्यार का सिद्धांत:-
⛵⛵⛵⛵⛵⛵⛵⛵⛵⛵⛵⛵⛵

"जब एक युवक किसी युवती के प्यार में पूर्णतः या आंशिक रूप से डूबता है, तो उसको पढ़ाई में कमी का आभास होता है। आशिक़ी के कारण पढ़ाई में आई यह आभासी कमी युवती से निरंतर बढ़ते प्यार के बराबर होती है।"

-


19 SEP 2020 AT 22:48

आसपास जब रहे ख़ास
न भी दिखे तो हो जाता है आभास

-


9 MAY 2018 AT 9:30

मुझमें अब ना कोई जज्बात हैं ,नाहीं कोई अहसास हैं,
मैं वह मिट्टी की मूरत हुँ जिसमें सिर्फ एक पत्थर का आभास है.

-


22 AUG 2018 AT 8:14

अचानक से मिल जाये तु मुझे किसी मोड़ पर ,
ऐसा आभास मुझे हर रास्ते पे होता है ।

-


9 MAR 2021 AT 15:01

आभास हा मनोमनी ,
वाटे तुझाच आता मला .

एक वेळ भेटूनी तर घ्यायचं ना ,
जेव्हा सोडून गेली मला .

विचार माझा नाही ..
पण कमीत कमी ,
या हृदयाचा तर करायचा ना .

जबरदस्तीने नाही ..
पण कमीत कमी ,
मनापासून तर बोलायचं ना .
(Shubham Deøkar)

-


20 NOV 2017 AT 7:47

आभासी दुनिया आभासी होने का आभास नहीं देती

-


8 JUL 2017 AT 16:34

दृग रश्मियाँ तुम्हे खोज रही हैं
मुझमे ही तो तुम प्रतिभाषित हो
फिर क्यों न चतुर्दिक आभाषित हो
बसंत के घेरे में , सहज स्वेद रोमांच हूँ
सुबह सुबह बरसी हुयी वर्षा का अवशेष हूँ
कहाँ हो अब तुम की मैं मौसम की आखिरी प्रवास हूँ
ह्रदय पल्लव पुलकित हैं मैं कस्तूरी की प्रथम सुहास हूँ
जब प्रांगण का देव रूठ जाये मृत्यु का वो अंतिम आभास हूँ

-