Arun Dhawan   (मेरी बात/Meri Baat)
696 Followers · 62 Following

Joined 24 April 2018


Joined 24 April 2018
23 FEB 2023 AT 15:22

.........

-


21 JUN 2022 AT 14:26

आलिंगन,चुंबन कर नख-शिख तक
प्रेम-योग-दिवस मनाओ .!
अपने अन्दर की प्रेयसी-पुरुष संग
रस-रास दिवस को जाओ .!
योग मतलब जुड़ना है
जुड़ जाओ .!
देह-प्रेम से तृप्त हो
लिंग-योनि सार तुम पाओ .!
देहभास के हर-कण-क्षण से
आत्म-तृप्ति सजाओ .!
भोग,योग की मेहनत से
दो बदन इक जान ब्रह्म में मिल जाओ .!
प्रेम करो कुछ ऐसा,
योग-आनन्द-रास तुम पाओ .!
Arun Dhawan.

-


10 JUN 2022 AT 13:58

डॉक्टर मेरी दिल का मेरे
इलाज करती है
इलाज करते-करते
दिल पर ही फिर क्यूँ वार करती है.?
Arun Dhawan

-


29 MAY 2022 AT 13:06

समन्दर पर उड़ता हुआ विमान अर्जुन को गीता का
उपदेश देने वाले कृष्ण की उन महापंक्तियों की याद
दिलाता है,जिनमें कृष्ण नश्वर-संसार को दूर से ही
योगी की तरह देखने की सलाह पार्थ को दे रहें हैं !

विमान अगर किसी पूर्व तैयारी से पहले समन्दर में
उतरेगा तो डूब जाएगा ऐसे ही हर रिश्ते को बस देखो
उसमें उतरे तो डूब जाने की संभावना बलवती है
परमात्मा का आलमबन लो.. दुनिया के सभी संबंध,
संबंधी बस स्वार्थ पर टिके हैं.!
Arun Dhawan.

-


10 MAY 2022 AT 13:29

सोलह-शृंगार पर एक मीठी-मुस्कान-फबि,
राधा-श्याम की आदि-प्रेम-शृंगार-सखी .!

-


6 MAY 2022 AT 15:42

फरेबी भी छिपे होते हैं.!
जो चलते हैं उँगलियों में डाले उँगलियाँ
दिलों में ज़हर लिए होते हैं.!

-


6 MAY 2022 AT 12:19

मेरे अपने
अपनों का
बचाव करते हैं
क्या
हम उनके
अपने नहीं थे
जो
ये फसाद
करते हैं.???

-


2 MAY 2022 AT 13:09

हम सभी घड़ियों के पेच कसने और ढीले करने वाले
महाब्रह्मांडनायक कारीगर कान्हा की जय .!
रिश्तों की नश्वरता को खटास और कड़वाहट माध्यम से जता अपनी मिठास में मिलाने वाले
मुझ बाँसुरी को सुर देने वाले कान्हा की जय .!

-


27 APR 2022 AT 13:36


तेरे नाम का सिमरन हो
जाते समय दुनिया का
न कोई विचार रहे .!
साँस की इस धौंकनी से
चलता रहे
तेरे नाम का व्यापार किशोरी .!

-


23 APR 2022 AT 13:49

मैं अकेला हूँ,न समझना मुझे,
उसकी रज़ा में राज़ी हूँ इसलिये चुप हूँ.!

-


Fetching Arun Dhawan Quotes