QUOTES ON #आदतें

#आदतें quotes

Trending | Latest
30 DEC 2020 AT 11:08

आज "ईमानदारी" की नज़रे तिरछी हुई
लोग "बेईमानी" की बातें किया करते है

आज"खुशियां"दिखी गम में घुलती हुई
लोग"दुःख-कष्ट"की बातें किया करते है

आज "वफ़ादारी"की करतूते बदली हुई
लोग "आंखमिचोली" की बातें करते है

आज "इज्जत" की आँखे भी सूखी हुई
लोग"बेइज्जती"की बातें किया करते है

आज'हाथों की लकीरें दिखीं'बदली हुई
लोग "किस्मत" की बातें किया करते है

आज "अपनों की आदतें" बदली हुई
लोग "दूसरों" की बातें किया करते है

-


27 MAY 2020 AT 10:51

हम..
आपकी खुशबु के शौकीन हैं हम..

-


13 DEC 2018 AT 3:06

खुदी को है बार बार तसल्ली, बदली आदतों की मानिंद,
ये अकेलापन भर देगा कभी मन मेरा भी ।।

-


8 FEB 2020 AT 10:58

सलीके से झूठ बोलना
जब उसकी आदत में आ गया,
हुआ यूं कि,फिर
वह शख़्स सियासत में आ गया..!!

-


30 JUL 2021 AT 9:17






-


28 APR 2018 AT 19:39

चेहरे का क्या? वो तो एक दिन, धुंधला जाएगा,
नाम हमारा, गुमनाम हो जाएगा।
अगर हमारी आदतें, याद होंगी तुम्हें,
तो फिर से, बिछड़ा हुआ मोहब्बत, तेरे पास आ जाएगा।।

-


1 MAR 2021 AT 11:14

मोहब्बत में आदत को
यादें बनने में ज्यादा समय नहीं लगते

-



ऐसी कोई आदत नही जो छोड़ी न जा सके

-


9 AUG 2020 AT 8:50

किसी की आदत हो जाना
मोहब्बत हो जाने से भी
खतरनाक हैं

-


28 MAY 2020 AT 23:30

न तुम पसन्द हो न तुम्हारी आदतें
तुम्हारी कविताओं ने मुझको रोक कर रखा है

-