भूल गए हैं कुछ लोग हमें इस तरह
यकीन मानो यकीन नहीं आता !-
राज कि बात
Birthday- 12 Aug
Instagram I'd - krishanagarwal1208
Today Though..
हथेली तब भी छोटी थी
हथेली अब भी छोटी है
पहले खुशियां बटोरने में चीजें छूट जातीं थीं
अब चीजें बटोरने में खुशियां छूट जातीं है-
"School Wala Pyaar"
यूं तो दुनिया की सारी
बातें भूल जाता हूं मैं
लेकिन School वाला प्यार,
अब भी मुझसे भूला नहीं जाता-
कहो तो वक्त भेज दू.....
सुना है तुम्हे फुर्सत नहीं मुझसे
मिलने को..-
खत लिखा जो मैने
इंसानियत
के पते पर
डाकिया...
ही चल बसा
पता ढूंढते ढूंढते...-
पहचान तो लिया है पर बोलूं कैसे
आंखो पर हाथो की गरमाहट अच्छी लग रही है-
गुरुर में रहता है शहर तुम्हारा
इससे ज्यादा तुम्हारे हुस्न की क्या तारीफ करूं-
तुझे कहा लिखूं खत, बता
रोज तेरे ठिकाने बदल रहे है
- Paritosh Tripathi❤️-