"कोई तो तदबीर होगी मिलने की
अज़िय्यत दिल की सही नहीं जाती"-
कदम न ठहरेंगे मेरे
राह को लाख काटों से भर दे
दे ज़ख्म वो
फौलाद मुझको बनाए जो
ऐसी अज़ीय्यत का रहम
ऐ मौला
मुझपर थोड़ा और कर दे!-
【अज़िय्यत = कष्ट, यातना, तकलीफ़】
【Trouble, torment, difficulty】
वैसे, प्यार में अज़िय्यत का क्या काम है
मग़र, दोनों का चोली दामन का साथ है।-
अज़ीय्यतों से तेरी,ख़ुद को बचाया हैं मैंने !
रास्ते से ख़ुद को,ख़ुद ही हटाया हैं मैंने ....-
बिछड़कर तुझसे मेरी जां,
अज़ीय्यतों से गुज़रा हूँ।
तेरे गम ए हिज़्र में यारा,
मैं रेज़ा रेज़ा बिखरा हूँ।-
चलाया जो खंज़र क़ल्ब पर अज़ीय्यत नहीं
"नक़्श" चला कर खंज़र तू फिर रोया क्यों-
न कोई मरने का गम न ही
जीने का मज़ा होगा,
जिंदगी एक सिलसिला मौत
एक हादसा होगा...
इश्क़ की अज़ीय्यत में हमने
क्या क्या न देखा,
सब्र की अहवाल तो हम कहीं
भी न देखा...
अब नही रहा कोई गम मेरी
ही तबाही से,
मुहब्बत निभाई थी मैं अपनी
ही जुदाई से...
क्यों रात भर ख़्वाब है परेशान
मेरी नींद से,
क्यों तबाही भी परेशान शमा
की बुझने से...-
वहाँ सब लोग रहते हैं अजनबियों की तरह।
मुझसे मेरी ही अज़ीय्यत नहीं देखी जाती।-