QUOTES ON #अज़ीय्यत

#अज़ीय्यत quotes

Trending | Latest
14 MAY 2020 AT 19:37

"कोई तो तदबीर होगी मिलने की
अज़िय्यत दिल की सही नहीं जाती"

-


1 JUN 2017 AT 13:09

कदम न ठहरेंगे मेरे
राह को लाख काटों से भर दे
दे ज़ख्म वो
फौलाद मुझको बनाए जो
ऐसी अज़ीय्यत का रहम
ऐ मौला
मुझपर थोड़ा और कर दे!

-


14 MAY 2020 AT 19:23

【अज़िय्यत = कष्ट, यातना, तकलीफ़】
【Trouble, torment, difficulty】

वैसे, प्यार में अज़िय्यत का क्या काम है
मग़र, दोनों का चोली दामन का साथ है।

-


11 OCT 2020 AT 11:25

अज़ीय्यतों से तेरी,ख़ुद को बचाया हैं मैंने !
रास्ते से ख़ुद को,ख़ुद ही हटाया हैं मैंने ....

-


14 MAY 2020 AT 19:55

बिछड़कर तुझसे मेरी जां,
अज़ीय्यतों से गुज़रा हूँ।

तेरे गम ए हिज़्र में यारा,
मैं रेज़ा रेज़ा बिखरा हूँ।

-


15 MAY 2020 AT 20:42

चलाया जो खंज़र क़ल्ब पर अज़ीय्यत नहीं
"नक़्श" चला कर खंज़र तू फिर रोया क्यों

-


12 APR 2019 AT 7:06

न कोई मरने का गम न ही
जीने का मज़ा होगा,
जिंदगी एक सिलसिला मौत
एक हादसा होगा...
इश्क़ की अज़ीय्यत में हमने
क्या क्या न देखा,
सब्र की अहवाल तो हम कहीं
भी न देखा...
अब नही रहा कोई गम मेरी
ही तबाही से,
मुहब्बत निभाई थी मैं अपनी
ही जुदाई से...
क्यों रात भर ख़्वाब है परेशान
मेरी नींद से,
क्यों तबाही भी परेशान शमा
की बुझने से...

-


31 AUG 2018 AT 20:47


वहाँ सब लोग रहते हैं अजनबियों की तरह।
मुझसे मेरी ही अज़ीय्यत नहीं देखी जाती।

-