लगता है इस राज्य ने प्रकृति का पूरा आशीर्वाद है पाया ,
जिधर देखो दूर दूर तक हरियाली इस राज्य में है छाया !
वन्य जीवों औऱ प्रकृतिक संसाधनों की धनी है ये राज्य असम ,
जहाँ भी होगा "चाय" का नाम वहां होगा इस राज्य का नाम ,
इस राज्य की चाय की है उच्च गुणवत्ता विश्व भर में सुप्रसिद्ध ,
विश्व प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर है इस राज्य की प्राचिन धरोहर ,
मांजुली इस राज्य का सबसे बड़े आकर्षक का है केंद्र जो है
झील , प्राचीन असमीया कलाकृतियों - संस्कृति के लिए है प्रसिद्ध ,
मांजुली की खूबसूरती का राज है जीवनदायिनी नदी ब्रह्मपुत्र ,
कांजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान पर है इस राज्य को गौरव क्योंकि यहाँ
पाए जाते है विलुप्त प्राय वन्य जीव एक सिंघ वाला गैंडा !!
दुनिया की सर्वश्रेष्ठ रेशम झरी औऱ मुगा है इस राज्य के नाम ,
दुनिया की सबसे तीखी मिर्च भूत झोलोकिआ भी है इसके नाम ,
देश के सबसे लंबे डबल डेकर रेल - रोड ब्रिज भी है इसके नाम ,
इस राज्य की जितनी भी करूँ मैं प्रशंसा उतनी लगती है मुझे कम !!-
लगता है इस राज्य ने प्रकृति का पूरा आशीर्वाद है पाया ,
जिधर देखो दूर दूर तक हरियाली इस राज्य में है छाया !
जहाँ भी होगी "चाय" की बात वहां होगा इस राज्य का नाम ,
वन्य जीवों औऱ प्रकृतिक संसाधनों की धनी है राज्य असम !!
विश्व प्रसिद्ध माँ कामाख्या के दर्शन पाकर हो गया मैं धन्य ,
इस देश मे इसके जैसा नहीं है प्राचीन राज्य कोई भी अन्य !!!😊-
जिनसे नहीं चुकाए जा रहे प्याज के दाम
वो देते हैं कश्मीर के हालात पर ज्ञान
स्वयं की छोटी-छोटी समस्याओं पर
गाली देते हैं देश, सेना और सरकार को
कह रहे हैं कोई समस्या नहीं in Assam-
नीचे बाढ़ का सैलाब हैं तो ,
ऊपर बारिश भी बरसता हैं।
जाने किस जुर्म की हैं सजा मिली ,
मानव पीने के पानी को फिर भी तरसता हैं ।।
©आदर्श कुमार अमन-
बारिश की ठंडी बूंदे भी खोलते तेल सी लगती है।
ये जो घर है मेरा उसे खंडहर होने से डर जो लगता है।-
है मौसम सावन का,
बारिश बाढ़ तो होगा ही।
तुम क्यों बैठे हो कुर्सी पर
जब तुमसे कुछ होता नही
यूं मौसम के मज़े लेने वाले बहुत है यहां
कोई गरीबो की बात कर लें! ये तो किसी से होगा नही।
कोई कैरी फण्ड जुटा रहा वहाँ हमारे लिए
किसी अपने ने हमारी बात की ! ये तो हमने सुना नही
-
खबर चली है कि शहर में आग लगी है।
अरे कहां बादशाह तो कह रहा कि
मुझे तुम्हारी फिक्र पड़ी है ।।-