हत्या क्या है?
किसी को प्रेम से भर देना और उससे मुंह फेर लेना।।-
●●●
प्रेमचंद
हैं इक उम्र से ख्वाहिश मेरी
की तुझे
तकते तकते
मेरी हर शाम को सुबह में करू-
हालाकि भूल जाते है लोग
बड़े से बड़े दरिया को
दफन कर देते इतिहास के किसी बंद कमरे में
और पूजने लगते है किसी दुसरे दरिया को
कभी गंगा तो कभी नर्मदा
अनेक नाम रख देते है
नई सभ्यता , संस्कृति खड़ी कर देते है
लाख अनुष्ठान, लाख नियम बनाए जाते है
मुर्दों की अस्थियां तक...
पर भूल जाते है लोग
उस सरस्वती को
उस अतीत को जो कभी गंगा ,नर्मदा थी
जो कल का समंदर थी
जो जीवंत है तुम्हारी गंगा, और नर्मदा की धाराओं में
और तुम्हारी सस्कृति की जननी थी
जो सरस्वती थी
हां तुम वही सरस्वती हो मेरी
-
बेबसी, लाचारी, प्रेम, , विलाप और एकांत
सब सामने आ जाते है।
जब जब तू मेरे सपनों में आती है।
चेहरे धुंधले सही पर
भावनाएं निखर के आती
जब जब तू...
सपनों में हंसा
पर हकीकत में तू रूला ही जाती है
जब जब...-
On this day onwards
Just stop trying and just feel free
Free to love, free to cry ,free to be reprimanded
Free to smile,
Free from social evils, free from prejudice view.free to forgive. free from world, free from word.
Just remember no one can stop you but you.
No one can let you down But you.
No one cares untill you care for yourself.
just being you
remember never hesitate
To feel free.
You are the soul of the world
The one and only creation of the om.
And feel blessed to be able to see this beautiful world
acknowledge surrounding of your love ones
And feel warmth of the universe.
Be patient be postive and be just an angel.
-
Sometime i day-dream
In dreams
I feel alive
I feel you
I see you
Sometime we talk
Sometime you laugh
Sometime you being you
Little witty, little harsh,little upset, little mysterious,
But so much caring, so much motivated, so much much simple ,so much funny...
Sometime i dream
Sometime you scold me like a child
Guide me, Impower me
And suddenly all these shattered
Because Dream end.
And ends my aliveness and meaning of life
-
किसी अलमारी में रखी पुस्तक को
ले लेती है धूल अपनी गिरफ्त में
किसी के चाहने या न चाहने का जैसे कोई मोल ही नहीं
सब ओर धूल और कही ऊपर मकड़ी का जाला
जो मकड़ी ने बुन दिया होगा आदतन
बिना किसी के मोह, लगाव के
सब कुदरती...
उस किताब का रखा जाना
उस धूल का जमा होना
मकड़ी का जाल बुनना
और दूर कहीं पसरी मानव सभ्यता।-
बादल बरसा
खूब बरसा
वर्षों का सूखा
बाढ़ में तब्दील हो गया
मैं नीचे खड़ा
भीगता रहा
भावनाओं में
गाता रहा गीत
उस सूखे के तप्त रेत के
कठिनाइयों के ,सुख के
और
भीगता रहा
पर सूखा था एक हिस्सा,तेरा हिस्सा
वो हिस्सा
भीड़ में भी अकेला था
कुछ न था मेरे उस हिस्से में
था तो बस एक शब्द
काश!-