-
कल (13 सितंबर को) मेरे अवतरण दिवस पर आप सभी के असंख्य अवतरण दिवस संदेश व शुभकामना संदेश से मैं अत्यंत भाव विभोर हूँ और आप सभी के प्रति अपनी आत्मिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ व आशा करता हूँ कि आजीवन यूँही आप सब का ये निः स्वार्थ प्रेम, सहयोग और अपनापन मुझे मिलता रहेगा और यह जीवन यूँही सुख व समृद्धि संग व्यतीत होता रहेगा, एक बार फिर से आप सभी का हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ, धन्यवाद।
आपका अभि ❤️-
बाल मन सी ;
ख़ुद में खोई खोई सी
चल निकली मैं
ख़ुद ही ख़ुद की खोज में
नाजुक़ इतनी छुई मुई सी
शब्द शब्द ऐसे मोहपाश
में उलझा लें
करती रहती बातें मृत्यु की
बन जाए सखी ये शत्रु की
रहती मैं अपनी बुने संसार में
खोई खोई सी
बाल मन सी
ख़ुद में खोई खोई सी ||
-
आज जिनके लिए ये दिन खास है
🎉उनका शुभ नाम विहान है🎉
🎉जो सबसे बड़ा शैतान है🎉
🎉वही तो सब की जान है🎉
उम्र उसकी एक साल है लेकिन
शैतानी से करता सबका बुरा हाल है
आता छोटे क़दमों की जो चाल है
करता सबका दिल बाग बाग है-
🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂
जन्मदिन मुबारक
भोर की उजली किरण लेकर आई शत शत खुशियाँ
स्वर्णकणिका को जन्मदिवस की लखलख बधाइयाँ।
बांसुरी जन्मदिवस पर तुझको क्या दे हम उपहार।
करते हैं ईश्वर से दुआ कि तुम्हारा सुखी रहे संसार।
अवसर है जन्मदिन का , शुभकामना है तहेदिल से
स्वस्थ रहे ताउम्र तू गुजरे खुशियाँ तेरी महफ़िल से।
सुधा गोयल
-
बाग-ए -जीस्त सदा ही शादाब रहे।
मिज़ाज़ तितलियों जैसा महक सदा गुलाब की रहे।।-
शुभ तव जन्म दिवस सर्व मंगलम् ।
जय जय जय तव सिद्ध साधनम् ।।
सुख शान्ति समृद्धि चिर जीवनम् ।
शुभ तव जन्म दिवस सर्व मंगलम्।।
.
प्रार्थयामहे भव शतायु: ईश्वर सदा त्वाम् च रक्षतु।
पुण्य कर्मणा कीर्तिमार्जय जीवनम् तव भवतु सार्थकम् ।।
🤗🎂🍰🍫🍬🍹😍🎈🎊🎁🎉🍊🍎🍒😄-
आज का दिन हमारे लिए किसी भी त्योहार से बढ़ कर है
क्योंकि आज हमारे देवतुल्य बब्बा (बाबूजी)का
अवतरण दिवस है-