अब चेहरे बखूबी याद रखते है, कुछ को दिल मे,और कुछ बाहर रखते है। अविनाश शर्मा✍️✍️✍️
-
4 SEP 2020 AT 23:45
अपव्ययी धन लोभ बढ़ावा,बुद्धि विवेक जन हिन, नाम आकाशे होय भले बात करे बुद्धिहीन। अविनाश पांचाल✍️✍️✍️
-
1 SEP 2020 AT 23:40
वो मुझसे प्यार करती है ये मेरा विश्वास है।
मगर सिर्फ मुझसे ही प्यार करती है ये मेरा वहम है। 😀😀😀😝😝😝😝😝
-
31 AUG 2020 AT 10:04
गजब तलाश एक यार की जो प्यार उनके साथ हुआ, मिली नज़र जो यार से आंखों आंखों में इकरार हुआ। था इंतज़ार महबूब का मनाएंगे मिल के दीवाली, ना ही कभी मिल पाए,ना ही वक़्त ए शाम हुआ। ब्रह्मर्षि अविनाश पांचाल
-
29 AUG 2020 AT 13:53
एक कदम हिंदी की ओर लोगो का अंग्रेजी में बोलना मुझे रास आती आती नही, कैसे समझते हो गोरो की भाषा,मुझे बारहोमास आती नही, आजकल के दौर में लोगो का इतना नकलची हो जाना, शेर तो हम सब खुद है , हमे नकलची भेड़ियां भाति नही। अविनाश पांचाल✍️✍️✍️
-
28 AUG 2020 AT 19:43
प्यार है तो कह दे कही ऐसा ना हो मैं किसी और का हो जाऊ, तू तकिया भींगाती रह जाए,और मैं किसी और की बाहों में सो जाऊ।।।। अविनाश पांचाल✍️✍️✍️
-
27 AUG 2020 AT 23:48
पन्ने पढ़ने का शौक नही मुझे,मैं तेरी इशारों से ही समझ लेता हूं, पन्ने की क्या औकात जो समझाए मुझको,मैं तो तेरी आँखों से ही पढ़ लेता हूं। अविनाश पांचाल✍️✍️✍️
-
27 AUG 2020 AT 0:28
Today is my birthday🎂🎂 ❤️❤️❤️☺️🙂😊❤️❤️❤️ 27/08/1996
-
26 AUG 2020 AT 10:13
तुझसे मैं अनजान हु पर मुझसे तू अनजान नही, जानता हु बखूबी तुझको,पाना इतना आसान नही, पहचान है दर दर पे, महफ़िल में बदनाम नही, छीन ले मुझसे सबकुछ दुनिया परंतु मान-सम्मान नही। अविनाश पांचाल✍🏼✍🏼✍🏼
-
25 AUG 2020 AT 10:50
ना जाने दिल पर कब से अपनी हक जमा बैठा, आँगन में चांद एक दिन साथ हमारे आ बैठा, देख के तुमको नजरों से मन ही मन शरमा बैठा, लेकर अपने ख्वाब में तुझको लव तुझसे कर बैठा। अविनाश पांचाल✍🏼✍🏼✍🏼