QUOTES ON #अलफाज

#अलफाज quotes

Trending | Latest
16 MAY 2021 AT 18:21

वैसे तो आज से हीं मैं,
यह कारोबार छोडने वाली थी ।
उमदा चलता है ये व्यापार,
फिर भी मैं अपनी राह मोड़ने वाली थी ।
आशुफ्ता अस्बाब से होके परे,
इख्लास सी गली को छोडने वाली थी ।
हुआ कुछ यूं कि,
फिर से आब-ए-चश्म आंखो मे भर गए ।
इतिहाद की तरह कुछ हादसे फिर से उभर गए ।
अफ़सुरदॉ से मन खामोशीयों में हलचल से कर गए ।
और फिर तब करते भी तो क्या करते जनाब,
मेरे अलफाज फिर से पन्नो पे हीं उतर गए ।

-


23 MAY 2020 AT 9:03

दिल का दर्द बयान नहीं कर सकता
इसलिए अलफाजो में लिखा करता हूँ
खो कर सबकुछ अब अपना
तेरी याद में तड़पा करता हूँ

-


14 AUG 2019 AT 19:55

"लफ्जों का फेर"

-



खामोश लब्जों को पढ़ने का हुनर रखिये जनाब...
कुछ एहसासों को शब्दों में बयां नहीं किया जाता !!

-


28 APR 2020 AT 13:26

मैं जो पढ़ सकूँ तू वो किताब बन जा,
मेरे बिखरे अश्कों की अल्फाज बन जा,

जिसे मैं लिख न सकूँ तू वो राज बन जा,
मेरे हर उलझें सवालों की जवाब बन जा

खुदा का लिखा तू मेरा नसीब बन जा,
जिसे कोई मिटा न सके वो लकीर बन जा,

अधूरे से इश्क़ की तू मुकम्मल मकाँ बन जा,
नम आंखों की चंचल मुस्कान बन जा,

मेरे अनगिनत खुशियों की तू दुकान बन जा,
रब से की हुई मेरी अरदास बन जा,

-


23 JUL 2020 AT 1:18

अब जो अल्फ़ाज़ है...तो भाव नहीं।
अब जो भाव है तो कलम में आंसू है स्याही नहीं !!

-


4 JUN 2021 AT 9:00

लिखते हैं कुछ राज मन के,
खुद ही खुद को समझाने को,

शब्दों में लिपटे अल्फाज़ दिल के,
निकली हूं, जग को सुनाने को,

-


29 MAY 2020 AT 20:29

इसी तरह तुम सवाल करो
हम तुम्हारे सवालो का जबाब बन जाए
ऐसे ही तुम छेड़ा करो
हम तुम्हारी मुस्कान बन जाएंगे
छा जाएगे तुम पे सुरुर बन के
तुम्हारे लबो की अलफाज बन जाएंगे

-


21 MAY 2020 AT 8:05

मोहब्बत का भी शुक्रिया अदा किया करो ।
उन्होंने तुम्हे लिखने के काबिल जो बनाया ।।

-


23 JUN 2021 AT 22:41

अल्फ़ाज़ कम पर गऐ अपनी मोहब्बत को बंया करने मे
फिर भी वो ख़ुश है अपनी ही दुनिया मे।

-