कभी बैठो पास मेरे..
फिर तुम्हें हर किस्सा सुनाएंगे,
मोहब्बत,इबादत भी गर कम पड़...
तो तुम्हे दिल मे सजा कर,
पलकों पर बिठायेंगे...-
Learner,
Dreamer,
Achiver,
Dreamlover😊
Papa's princess...😊😊
I'll be ... read more
कुछ ख्वाब टूट रहे है,
कुछ साथ छुटे रहे हैं..
कहाँ कुछ हो रहा है मन का
बस जिंदगी अपनी रफ्तार से चल रही हैं,-
जिंदगी की किताब मे एक नया अध्याय जुड़ा है,
इन खामोश आंखों बस एक ही ख्वाब सजा है,
मोहब्बत कहुं या करूं इबादत...
अब तो मेरी हर साँस पर आपका नाम लिखा है...-
कुछ उदास, कुछ परेशान सी है,
लगता है,
जिंदगी हमसे कुछ नाराज भी है...-
मेरी हर सफर की मंजिल हो गए तुम,
मेरी हर ख्वाब की हकीकत बन गए तुम,
युँ तो अपनी जान कहते हो मुझे तुम,
ना जाने कब मेरी जान बन गए तुम....-
ये मन भी चंचल बहुत है,
कभी तितली बन उड़ता है,
तो कही दरिया सा ठहरता है,
सवालों के शोर मे,
ये उलझा सा रहता है...
कभी ख्वाबों की सैर करता है,
तो कही अपना सूकून तलाशता है,
जिन्दगी की दौड़ मे,
कई बार गिरता है,
कई बार संभलता है..
ये मन भी बड़ा चंचल है,
बस खुद की तलाश में फिरता है...-
मुसाफिर को मंजिल की तलब है,
लहरों को साहिल की तलब है,
मसरूफ है यहाँ हर शख़्स,
अपनी ख्वाहिशो मे...
किसी को मोहब्बत तो,
किसी को इबादत की तलब है...-
ख्वाबो के आँगन मे,
सितारों का शोर है...
आलम इबादत का है,
और दिल मे,
मोहब्बत का रोग है...-
चाँद हमसफ़र हैं मेरा,
सितारें भी दोस्त हैं,
जाना दूर तक है,
अब देखना ये हैं कि,
दूर तक साथ चलना..
किसको मंजूर हैं..?-
मेरी खामोशी को,
समझ पाओगें क्या..?
दूर रह कर भी,
मेरे पास हो पाओगे क्या..?
ये जो मोहब्बत की रट लगाए बैठे हो,
सुनो..मुझसे रूहानी मोहब्बत कर पाओगे क्या..?-