कुछ पंक्तियों के सहारे
अंतर्मन की ख़ामोशी गढ़ती हूँ मैं....
💫VISHNU PRIYA💫
---------------------------------
युं ही नहीं कुछ भी लिखती हूँ मैं.....
कम ही सही पर अपनी बात का वज़न रखती हूँ मैं...
झूठ मुनासिब नहीं लगता संभालना मुझे,,,,,
इसलिए बिना सोचे समझे सच बोल देती हूँ मैं.....
यूं ही नहीं खटकती लोगों के नज़रों में ,
गुलाब की तरह कांटों में खिलती हूँ मैं.....
अल्फाजे जज्बातों के,
अक्सर ,शब्दों से पिरो लेती हूँ मैं.....
एक हूनर खास नहीं मुझमें,
मगर चरित्र स्वाभिमानि वफादारी रखती हूँ मैं....
इमान से बड़ा कोई मान नहीं संस्कारों की
परखना, लहज़े में ईमानदारी रखतीं हूँ मैं....
वैसे तो बहुत अवगुण होंगे किरदार में मेरे
पग पग पे वार्तालाप की समझदारी रखतीं हूँ मैं....
-------------------*********-------------------
-
A few lines dedicated to Papa
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
क्या कहूं ,आपके तारीफ़ में, शब्द नही हैं!
क्या लिखूं ,ये सोच कर आंखों में नमी हैं!
तुलना करूं किस से, आप जो अतुलनीय हैं!
देव को देखा नहीं हमने इस धारा पर , {पापा}
ईश्वर रूपी ही आप हमारे पूजनीय है
आपको जन्मदिन🎂 की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏
अफ़सोस है,
उपहार में इसके अलावा हम कुछ और न दे पाएं!-
💫VP💫
उल्फत ए जिंदगी का ये मंज़र,
क्या वक्त ने दिखाया है,
सोचा कुछ, कुछ और ही पाया है,
कमबख़्त किस्मत ऐसी लिखीं विधाता ने,
हर बार हासिल होने से पहले गंवाया है
शिकायत किस से करु ,ग़मो की,
जो भी हुआ,ए खुदा तेरा हि रचाया है
रात काली,लम्बी बड़ी वर्षो सी,
कमबख़्त ने, सुकून की नींद भी चुराया है
💫VP💫-
ऐ जिंदगी, तुझे भी, happy teachers day!!!
💫VP💫 Vishnu priya
हर कदम पे तुने ही तो चलना सिखाया है
समय के साथ साझेदारी रखी, ओर बेरूखी में भी पलना सिखाया है
पंख भले काट दें तानों से दुनिया,
जमीं से उठ कर, तुने ही तो उड़ना सिखाया है
💫VP 💫Vishnu priya
ऐ जिंदगी, तुझे भी , happy teachers day!!!!-
लगता है बड़ी हो गयी हूं!!!!!
अब चंचल मन को संभालना होगा!!!!!!!
💫VP 💫
बचपना मिटा कर नादानीयां भूलना होगा
अपनी मन कि न कर के
अपनो के मन की करनी होगी
होठों पे मुस्कान, आंखों के अंदर आंसू छुपाना होगा
लगता है बड़ी हो गयी हूं!!!!!!
अब चंचल मन को संभालना होगा!!!!!
यूं अतरंगी सी चाल को बदलना होगा,
हर बात को तौल के बोलना होगा,
अब मां थोड़े संभालने को होगी,
खुद ही बहुत कुछ संभलना होगा,
अब दर्द को छुपाना होगा ,नखरे दवाना होगा,
गलतियां गलती से भी न हो,
इसका भी ख्याल रखना होगा,
लगता है बड़ी हो गयी हूं !!!!!
अब चंचल मन को संभालना होगा!!!!
दुनियादारी समझनी होगी
अदाकारी समझनी होगी
जिम्मेदारी निभानी होगी,
अब पापा थोड़े रहेंगे, जो पल में डांट,
ओऱ पल में माफी होगी।
शायद, खुद को बदलना होगा,
💫VP 💫
लगता है बड़ी हो गयी हूं!!!!!!
अब चंचल मन को संभालना होगा!!!!-
💫VP 💫
जिसने जो चाहा, सब के हिस्से सब बारी-बारी आयीं!
मुझे मेरी तरह समझे कोन यहां,
मेरे हिस्से सब को समझने की जिम्मेदारी आयीं!-
💫vp💫
शाखे रही, तो फूल पत्ते भी आयेंगे!
जिंदगी में बुरे दिन है,
तो क्या ,अच्छे भी आयेंगे!
उम्मीदें है, अभी बांकी उम्मीदों में,
दुनिया के झूठी महफिल के भिरों में,
कुछ चहरे सच्चे भी आयेंगे।
💫Vp💫
wait and watch
Wait for time,
patience is most important in life.-
💫VP 💫
You know what,😇
💫VP 💫
The most powerful relationship💞 you will ever have is the relationship with yourself!!!-
💫VP 💫
जिंदगी जीने में ,
उसे बेहतर बनाने में ,
उसे समझने समझाने में ,
हम इतने मसरूफ होते की हमें खबर ही नहीं होता की अगले पल क्या होगा,
💫VP 💫
बिना सोचे तो चंद मिनटों में सिर्फ मौत आता है।
और फिर सिर्फ यादें रहती है।
समय के साथ वो भी ढल जाती है।
इसलिए जिंदगी जीने में हम
जिंदगी जीना भूल जाते हैं।
💫VP 💫-
सफ़ेद चादर पे खुद ही दाग लगाया है,
मैंने अपनी खुशियों को खुद ही आग लगाया है
मैं कभी उसके काम न आयी,
उसने अपना हर फर्ज निभाया है।
न जाने कब केसे नाजूक ये डोर होता रहा।
मेरे कारण उसका आत्मबल कमजोर होता रहा
मोहब्बत होते हुए , धोखा दिया है
मैंने बेवफाई में पहला नाम किया है।
तेरे लिए ख़राब न थी ख़राब हो गयी,
अपने चाहत के बगिया में नफरत का बीज बो गयी,
मैंने उसे हर पल खुद के लिए सताया है,
उसने हर हाल में मेरा साथ निभाया है।
सफ़ेद चादर पे खुद ही दाग लगाया है,
मैंने अपनी खुशियों को खुद ही आग लगाया है-