Teyrey vadey sey anjan thi voh........
Bhari galion mey viran thi voh.
Kis bat ka matlb kya hai..........
In batton sey anjan thi voh.
-
न कोई उम्मीद, न कोई इंतजार, न कोई वादा रहा
ये इश्क़ अब अधूरा ही रहा-
Thi muddat se talash jiski,Woh sham dhal gai,
Tum Aaye Na Karke vada,rut aur badal gai.-
लोग एक वादे के सहारे सारी जिन्दगी गुजार लेते हैं ,
तुम वो वादा तोड़ने की बात करते हो |-
उस वादे को भी रख के क्या हासिल
जो न तुम्हें याद हैं ना मुझे........-
फिर आज तू एक वादा कर गया
कभी ना मुड़ के लौट आने का
पर दुआ में तुझे ही मांगा हैं उस रब से
मेरा नादान दिल येही चाहता हैं तुझ से कि
तेरे हर वादे की तरह तेरा ये वादा भी झूठा निकले-
किया था वादा...आज निॆभाने आई हु,
तेरी हर शिकायत का जवाब देने आई हु..
_ख्बती Liba-
वादा करे अगर किसी से
ज़िन्दगी भर साथ निभाने का
तो हजार बार सोच लेना
तेरा एक वादा टूटने से
किसी की सांसे टूट सकती हैं।-
इंतज़ार है हमें तो बस अपनी मौत का..!!
उनका वादा है कि उस दिन हमारी मुलाकात होगी..!!-
आज़िज़ आ गये तेरे हर झूठे वादे से हम यारा !!
के तू अब कुछ भी कर,, बस किया ना कर कोई वादा !!-