Charanjitsingh dhande   ("Chann")
1.4k Followers · 102 Following

उनहे मेरी हालत की कैसे खबर हो....?
मुझे मुस्कराने की आदत बड़ी है....!
Joined 17 January 2019


उनहे मेरी हालत की कैसे खबर हो....?
मुझे मुस्कराने की आदत बड़ी है....!
Joined 17 January 2019
23 DEC 2024 AT 12:32

प्यार की शुरुआत तेरे नाम से है,
अहले वफ़ा की सौगात तेरे नाम से है,
इश्क की वो बरसात तेरे नाम से है,
मेरी आख़री मुलाकात तेरे नाम से है।

-


23 DEC 2024 AT 10:54

हमसफ़र वो क्या हुआ जो सफ़र में खो गया,
पहुंच कर मंज़िल पर जो बेवफा सा हो गया,
हमसफ़र वो ही सच्चा जो सफ़र का हो गया।

-


21 DEC 2024 AT 6:48

दिल हैरान है,मन परेशान है,तेरी दुनिया में कैसा इन्सान है,
मतलबी हैं सभी,हर कोई मौकापरस्त,फरिश्ता भी जहां थोड़ा बेईमान है।

-


20 DEC 2024 AT 9:06

बहुत ख़ूबसूरत है जीवन,क्यों उलझनों में है ये मन,
खुलकर जीओ और जीने दो,खुशियों से भर जाएगा आंगन।

-


19 DEC 2024 AT 9:32

मुझे अफसोस है कि बेवफा हो गया हूं मैं,
राह-ए-वफा में चलते-चलते खो गया हूं मैं,
मंजिल मिली ना हमसफ़र ना साथी रहा कोई,
तुम से क्या हुआ जुदा,लापता हो गया हूं मैं।

-


17 DEC 2024 AT 6:03

दिल से किसी का तलबगार हो जा,किसी के दिल का क़रार हो जा,
तू तड़फ रहा है जिसकी खातिर,मोहब्बत में उसकी गिरफ्तार हो जा।

-


16 DEC 2024 AT 14:20

हाल-ए-दिल हम जुबां तक ला ना सके,
वादे उल्फत में जो किये वो निभा ना सके,
वो रोज़ आते हैं अब भी मेरे तसब्बुर मे,
शायद आना थे उन्हें रूबरू मेरे पर आ ना सके।

-


7 DEC 2024 AT 21:45

दर्द-ए-जुदाई ने हमें गमगीन कर दिया,
हालत-ए-दिल-ए-बेताब ने मस्कीन कर दिया।

-


4 DEC 2024 AT 20:15

बड़ी कशमकश में मेरी ज़िन्दगी है,
साकी परेशान है,ये कैसी रिंदगी है।

-


1 DEC 2024 AT 6:34

क्या तुम साथ दोगे मेरा मुश्किल हालात में,
चंद खुशियां मिलेंगी क्या मुझे भी खैरात में।

-


Fetching Charanjitsingh dhande Quotes