नजरों में बसा के दूर ना जाना
अपना बनाने का वादा निभाना।-
यूँ इस कदर तुमसे रूबरू होना कोई इत्तिफाक तो नहीं होगा
बंद नज़रों से भी तुम्हें देखना मेरा कोई ख्वाब तो नहीं होगा..-
You complete me
Is it possible, that someone like you could complete me ?
I wish I could explain your eyes and how the sound of your voice gives me butterflies, how your smile makes my heart skip a beat and how every time I'm with you, I feel so Complete.
You're the only one I want,
The only one I think about,
The one I really Love.-
किसे पता था,
कि हमारा यूं साथ होना लिखा था...
फासलें तो बहुत थी हमारी राहों में,
मगर खुदा की ख्वाहिश, हमें मिलाना था... ।।-
तुम बिन सब खाली,
मेरे दिन मेरे रैन।
तुम बिन सब सूना,
मेरी बाँहे मेरे नैन।
तुम बिन सब अधूरा,
मेरी साँसें मेरा चैन।
तुम बिन सब बेमानी,
और दिल बेचैन।-
In my heart
You're present like heartbeats
In my mind
You're my most welcome thought
In my soul
Your existence completes me
In my poetry
You resides like a dream
You're flowing in my veins like blood
And I weave you everyday through my words.-
हाथो में तुम्हारे मैं अपना हाथ दे दूँगी 🤝
डरो मत तुम किसी से भी मैं सबसे लड़ लूंगी 👊
और हुआ अगर जो कुछ तुम्हें तो 😥
मैं खुदा से भी मिन्नते हज़ार कर लूंगी 🙏-
That spiritual feeling when two hearts get combined is indescribable in words. ♥️
-
तुम हो जो मुझे बनाते हो ,
तुम हो जो मुझे मुझ तक ले जाते हो ।
तुम हो तो मैं हर जगह हूं ,
तुम नहीं तो मैं कहां हूं।-